क्या होंगे फायदे एक नजर में पड़े और जाने...


✍️बार्डर पर खास टांसपोर्ट व्हीकल मने लोडिंग वाहनों को परेशानी होती है 2 से 2.30 घण्टे लाइन में नही लगना पड़ेगा...

✍️चार फिगर में वसूली लगती है वह कतार में गाड़ी चलती है डीजल भी बचेगा...

✍️इस नियम से यह सब सहूलियत रहेगी तो अन्य राज्यो से होकर गुजरने वाले ट्रक ट्राले मध्य प्रदेश से होकर निकलेंगे...


✍️मध्य प्रदेश में होटल व्यवसाय बढेगा और डीजल की सेल बढ़ेगी...

 आर डी ओ का स्टॉप कम हो जाएगा इतनी बचत होगी तो निश्चित माल भाड़े में भी कटौती होगी सुगम सरल आवागमन होगा तो सभी के लिए अच्छा रहेगा...


नुकसान कतई नहीं
जैसे अब पुलिस/आर डी ओ के पास 1 एप है जिसमे आती हुई वाहन का फोटो लेते या नम्बर डालते ही उसके सभी पेपर आर सी आई एन सी-परमिट- फिटनेस-पी यूं सी,सब दिख जाते है, एक सामान्य चौकी पर बैठे 2 सिपाही भी अपने आप चेक कर लेंगे कोई कमी है तो अगले पॉइंट पर गाड़ी रोकी जा सकती है...


✍️ओव्हर लोडिंग व्हीकल के लिए बार्डर से समीप वाले टोल कांटे लगे ही है वहां जज हो सकेगा...


✍️समय की बचत किसी भी ट्रक ऑपरेटर के लिए मायने रखती है ओर भी अनेक फायदे होंगे जो सामने दिखने लगेंगे...
जो अनुभव ऑटोमोबाइल सेक्टर का है उस आधार पर लिखा फर्क भी हो सकता है...

न्यूज़ सोर्स : news bulletin 24 x7 media