जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
News bulletin


रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक समाचार
सिर्फ नाम ही काफी हे
सरकार...
News bulletin


पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
News bulletin 24x 7laif


बिना मास्टर प्लानिग के श्री महाकाल लोक का जनता के लिए चालू करना पड़ रहा भारी...


दिन में औपचारिकता के मौखिक सर्व कर, e रिक्शा में बैठ कर अवलोकन किया और रात में ही असुविधाओ ने सुरक्षा व्यवस्थावो की पोल खोल दी...


महाकाल लोकार्पण के दूसरे दिन ही श्री महाकाल लोक की असुविधा ओर सुरक्षा को लेकर प्रशन चिन्ह खड़े हो गए...


दिन भर kss सुरक्षा कर्मचारी सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक भूखे प्यासे बिना पानी पिए अपनी सेवा देते रहे और शाम 6 बजे बात अव्यवस्था ओ ने सब की पोल खोल दी...


जन मानस राष्ट्र की धरोहर को निहारने श्री महाकाल लोक पहुंचने लगी... तो पाया की श्री महाकाल लोक की लाइट बंद करवा दी... गेट से जनता को अंदर नहीं  बाहर निगलने दिया...


रात भर जलने वाली लाखो की लाइट बंद कर वरिष्ठ अधिकारी एक दूसरे पर कार्य का प्रभार ढोलते रहे...

जनता और जागरूक लोगो ने अधिकारियों को फोन लगाया तो जिमेदार फोन नही उठा रहे थे जो उठा रहे थे वह एक दूसरे की ओर मामले को अग्रसर कर दे दिखे...


अब पहले ही दिन महाकाल लोक के मुख्य द्वार से जनता उल्टे पांव लौटी...जन मानस में शिवराज सरकार के प्रति भारी रोस...


ऊपर तक अपने अपने स्तर पर पहुंचने लगी खबर, सभी वरिष्ठ अधिकारियों ओर जन प्रतिनिधियों तक पहुंची खबर...

 

पीएम मोदी ने मंगलवार शाम भव्य महाकाल लोक का लोकार्पण कर राष्ट्र की धरोहर जनता को समर्पित किया था...

आज से आमजनों के लिए यह परिसर खोला गया था...


परंतु पहले ही दिन आज शाम को एकाएक भीड़ बढ़ने से त्रिवेणी संग्रहालय स्थित मुख्य द्वार पर जनता को रोका गया और अंदर परिसर में मौजूद जनमानस को बाहर निकालने के लिए पूरे परिसर की लाइट बंद कर दी गई...


इन सबके बीच मंदिर प्रशासक संदीप सोनी से जब हमने जानकारी चाही तो उन्होंने बतायाकि शुरू के 5-7 दिन भीड़ का अधिक दबाव रहने की संभावना है...

 

ऐसी स्थिति में दिन हो या रात भीड़ का अधिक दबाव बढ़ेगा तो जनता को गेट पर रोकना एक मात्र विकल्प था...

 


स्थिति सामान्य होने पर फिर से गेट खोल दिए जाएंगे...

 

गौरतलब है कि उज्जैन की जनता पिछले 1 माह से महाकाल लोक को आंखों से निहारने का इंतजार कर रही थी और शाम को लाइट,साउंड सिस्टम के साथ महाकाल लोक के अवलोकन के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी परिवार के साथ बच्चों को लेकर पहुंचे थे...

 

 गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्डो ने जब नो एंट्री की बात कही तो मायूस होकर उल्टे पर घर लौटे...

 

हालांकि लाइट बंद करके लोगों को घर का रास्ता दिखाने के अलावा एक विकल्प यह भी हो सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड,मंदिर कर्मचारी,नगर सैनिक तीनों अमलों में से कुछ लोगों का बंच बनाकर परिसर में शालीनता पूर्वक व्यवहार की नसीहत देकर भेजा जाए...


आज देखा गया कि परिसर घूमने के बाद घंटो लोग कुर्सी आदि पर बैठे रहे जिससे अंदर लगातार भीड़ नजर आई और गेट के बाहर से लोग बिना निहारे ही उल्टे पैर लौटे,,सेल्फी आदि के चक्कर में ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह से लोगों को आगे भेजा जाए ताकि सबको अलौकिक आनंद की अनुभूति समय रहते हो सके,,क्योंकि आम शहरी दीपावली आदि में व्यस्त हो जाएगा,अभी उनके पास भी यहां पर घूमने का पूरा समय है...

 

मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार