जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin


पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin


स्वाभिमान से समझोता मतलब पहचान की समाप्ति...

 

हमारा प्रोडेक्ट कब ... केसे ... ओर किसको बेचना हे ये हमे अच्छे आता है आखरी पत्रकार हैं हम...

 

पत्रकार की पत्रकारिकता समाज को आइना दिखाती है, पहले भी पत्रकार हुवे आज भी है, सादा जीवन उचित विचार...


सरल ,निर्मल, मिलनसार, वेहवारिक, जागरूक, किसी भी विषय को पढ़कर समझतारी पूर्वक सत्यता का अवलोकन कर खबर प्रकाशित की जाती हैं ओर खबर से संबधित विषय के बारे में पुख्ता जानकारी होती थी...


अपनी जान पर खेल कर, भूखे प्यासे रह कर पूरे शहर से खबर उठा कर प्रामाणिक ता के आधार पर प्रकाशित की जाती थी...


बड़े अधिकारी ख़बर और पुख्ता समाचार के आधार पर सटीक 
सक्षम कार्यवाही करते थे, पत्रकार की पत्रकारिकता पर अधिकारी कर्मचारी और जन मानस विश्वास करता था, अगर किसी पत्रकार ने कुछ लिखा तो उस खबर का पुख्ता प्रामाणिक सबूत होगा, बिना प्रमाणिकता के आधार पर कोई भी पत्रकार किसी भी खबर को प्रकाशित नही करता था, पर आज की पत्रकारिकता की बात अलक हैं...

 

सुनी हुवी बात को आधार मान कर हर किसी के बारे में लगातार खबर चलाने लग जाते है, कोई अधिकारी सबूत का बोले तो बगले झांकने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया जाता...


आत्तन पत्रकार सिर्फ सुनी हुवी मंघारंत साप छ्छुंत र के खेल का हिस्सा बन कर रह जाते है, जो ओरिजन होते हे वहा पहले खबर का सत्यापन करते हैं और पुख्ता सबूत के आधार पर प्रकाशित करते है...


आज कल परसु के पत्रकार सिर्फ और सिर्फ सुनिहुवी बात के आधार पर अपनी खबरों को प्रकाशित करवा ते है, कोई पूछने वाला नहीं है, जिसपे चाहो जितना  कीचड़ उझालदो  कोई पूछने वाला नहीं है, हम पत्रकार है हमसे कोन पूछेगा पर जिला प्रशासन को पत्रकारों की खबरों पर सख्त होना पड़ेगा और खबर की सत्यता की जवाबदारी पत्रकार को ही उठानी होगी...

 


प्रमाणिकता के आधार पर खबर को प्रकाशित करने का हक है, किसी पर भी बेवज दबाव बना कर अपनी इच्छा अनुसार काम करवाना बंद करना होगे, पत्रकारिकता समाज का आइना होता है , इस और कर्मचारी, अधिकारी, जन नेता, सक्षम अधिकारी विश्वास करते हैं और मामले की जांच करवा कर उचित कार्यवाही करते हैं...


हमे अपने काम में पारंगत होना चाहिए, हमारे पास विषय बहुत है, पत्रकार जागरूक इंसान होता है, सब की मातत करता है, गलत का विरोध करता है, हम हमारे समाज को कोनसा आईना दिखा रहे है, ये विचार हमारे वियक्तिगत विचार है, इनका किसी से कोई लेना देना नही है पर खबर की सत्यता का प्रमाणिक्ता के बात ही खबर को प्रकाशित करना चाहिए...


जो सही में पत्रकारिता को जानते है उनके लिए पंकज शर्मा पत्रकार सही है, जो नही जानता उनके लिए हम सिर्फ जहर है...


हम दारू की बोतल की तरह हैं, जिसको पनसंद आते हैं सर चढ़ कर बोलते है... जिसको पसंद नही वहा हमारे नाम से भी नफरत करता हैं...


मेरे नाम की चर्चा बेशुमार हैं,
तू बदनाम कर जितनी देरी ओकात है ... तुम हमारे बारे में उतना ही जानते हो  जितना हमने तुमको बता रखा है ...

 

 


आज हमारे पाठको से दिल की बात करने का मन हुवा तो हमने अपने मन की बात बता दी... अच्छे या बुरे ये आपके ऊपर छोड़ दिया हमे कोई फर्क नही पड़ता हम कल भी सही थे, आज भी सही है और आने वाले समय में भी सही रहेंगे

 

आपका अपना
पंकज शर्मा
पत्रकार

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार