जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin


पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin


मजदूरों से मुंह का निवाला छीना तो शर्म नहीं आई ,अब सिर से छत भी उजाड़ देना चाहती है सियासत...मिल मजदूरों के सहारे राजनीति के शिखर पर पहुंचे लोग भी मौन हुए ,न्याय और अधिकार की लड़ाई के लिए कहां जाएं यह मिल झोपड़े वाले.....

 

news bulletin उज्जैन  यह बात और आत्म पीड़ा जिसे हाय अथवा रूंधै गले से बद्दुआ कहते हैं, अब उस हर मिल मजदूर परिवार से निकल रही है जिनके मुंह   के निवाले सियासत द्वारा छीन लिए गए और विगत तीन दशक से ज्यादा से मजदूर परिवार न्याय और अधिकार की लड़ाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं l

 

अब मिल की जमीन पर बने इन मजदूर परिवारों के झोपड़ानुमा मकानों को तोड़कर इनके सिर से छत भी छीनने के प्रयास प्रबल हो गए हैंl और यह सब कुछ तब हो रहा है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों पर चीखते हुए गरीबों मजदूरों को उनकी छत मकान दिलाने की बात बकायदा मीडिया के सामने और इन मजदूर परिवारों के सामने तो कई मर्तबा कर चुके हैं l

 news bulletin विनोद मिल क्षेत्र में बार-बार मुनादी कराई जा रही है कि 3 दिसंबर तक मकान खाली कर दें नहीं तो प्रशासन मकान तोड़ देगा l अब प्रश्न यह उठता है कि मुख्यमंत्री गरीबों और मजदूरों को मकान देना चाहते हैं ,इस संबंध में उज्जैन उत्तर के विधायक और पूर्व मंत्री पारस चंद्र जैन 3 से 4 मर्तबा मुख्यमंत्री से बात कर चुके हैंl

 

 

 इसके बावजूद प्रशासन किसके इशारे पर बार-बार इन मिल मजदूरों के मकान तोड़ने के नोटिस बटवा रहा है और अब तो मुनादी भी कराई जा रही है कि मकान तोड़ दिए जाएंगे lआखिर यह मिल मजदूर जाएंगे तो कहां जाएंगे?      

 

 

 दूसरा प्रश्न यह है कि विनोद मिल् कि जमीन 18 हेक्टेयर से अधिक है इसमें से 6  हैक्टर भूमि बेचकर मिल मजदूरों का पैसा चुकाने का निर्णय दिनांक 19 फरवरी 2020 को मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने किया था तो बाद में पूरे 18 हेक्टेयर जमीन बेचने का निर्णय मंत्रिमंडल की किस बैठक में लिया गया? और पार्सल क्रमांक 1 तथा दो की भूमि के जो टेंडर निकाले गए हैं उसमें लगभग 726 रुपए स्क्वायर फीट के भाव आए हैं तो इसी भाव पर जहां श्रमिक परिवार के झोपड़े बने हुए हैं उन्हें उनकी परिसीमा की भूमि क्यों नहीं दी जा सकती? यदि यह निर्णय भी कर दिया जाए तो मिल मजदूर परिवार जैसे तैसे पैसे जुटाकर अपने झोपड़े बचा लेंगे और उनके सिर से छत भी छीन जाने का डर मिट जाएगा l

यह निर्णय शासन स्तर पर तत्काल भी लिया जा सकता है लेकिन मिल मजदूरों के सहारे राजनीति के शिखर तक पहुंचे लोग इस मामले में मौन है lक्या मुख्यमंत्री और विधायक कोई बात कहे तो प्रशासन के सामने वह बात कोई मायने नहीं रखती है, यह मिल क्षेत्र में मकान खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा कराई जा रही मुनादी से साबित होता है l

 


कुल 150 मकान विनोद मिल की चाल और छोटी चाल में बने हुए हैं इन मकानों का कुल क्षेत्रफल भी निकाला जाए तो 20 बाई 40 के मकानों के मान से 150 मकानों का क्षेत्रफल 1 लाख 20 हजार  स्क्वायर फीट भूमिका होता है lक्या तीन दशक से ज्यादा से अपने हितों और न्याय की लड़ाई लड़ रहे रोजी-रोटी से बेकार हुए मजदूरों के सम्मान में शासन या उचित निर्णय नहीं ले सकताl यहां मिल मजदूर तो स्वयं टेंडर की दर ₹726 35 स्क्वायर फीट के भाव से अपने-अपने मकानों की राशि चुकाने को तैयार है l

 

इसके उलट मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार ने एक सर्कुलर भी निकाला है जिसमें वर्ष 2018 तक जो भी मजदूर या गरीब व्यक्ति अथवा व्यवसाय शासकीय भूमि पर काबिज है उसे उस भूमि का 5% अथवा कमर्शियल रूप से उपयोग के मामलों में अधिक राशि लेकर पट्टे देने की बात कही है, जिसके आवेदन भी नगर निगम के जरिए जिला प्रशासन ने मंगाए थे तो  मिल मजदूरों को विगत 50 से 60 वर्ष से का बीज विनोद मिल की जमीन के मकानों के पट्टे क्यों नहीं दिए जा सकते? यह सारे प्रश्न वर्तमान स्थितियों में उन निवाला छीन  चुके मिल मजदूर परिवारों के लिए बड़े गंभीर हैं और सत्ता तथा सियासतदारो को चेताने  के लिए काफी है l

 

जब सरकार उद्योगों को बुलाकर सस्ते दर पर जमीन दे सकती है तो मजदूर परिवारों को क्यों नहीं?

 


मीडिया प्रवक्ता टीम
news bulletin
9522225666

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार