जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin


रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...


उज्जैन नगरी गजब हैं, यहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता हे, पर फितरत फैलाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते, झूट पर झूट बोलते हुवे हर किसी को बतनाम करने में लगे रहते हैं पर कहते ही ना की छाज को आंच कहा, जा को रखे सईयां मार सके ना कोई बाल ना बाका कर सके जो जग बेरी हाई...

 

 


यहां कहावत सटीक फीट होती हैं, उज्जैन ट्राफिक पुलिस की कोयला फाटक टीम के साथ, शहर में ट्राफिक dsp के आदेश से अनुसार चालानी कार्यवाही की जाती है, ये कार्यवाही शहर के कई स्थानों पर हर दिन होती रहती है, ट्राफिक पुलिस के जवान वाहन के और चालक के पेपर चेक कर चालानी कार्यवाही करते हैं, संपूर्ण पेपर होने पर छोड़ दिया जाता है ।


चालानी कार्यवाही करने में बहुत सी परेशानी आती है , कभी नेता तो कही शहर के छोटू भैया का दबाव बना कर गाड़ी मजबूरन छोड़ना परती है, इतनी परेशानी के बावजूद टारगेट पूरा कर अपने अधिकारी को थाने पर जमा करवा दिया जाता है ।


उज्जैन ट्राफिक पुलिस का जो  वीडियो वायरल हो रहा है, इसकी जांच करने news bulletin की टीम पहुंची तो मामला कुछ और ही निकला...


तरसल मामले के अनुसार उक्त गाड़ी ट्राफिक जवान ने चांद खान पिता शौकीन खान निवासी कमलापुर निवास है, जिसकी चालानी कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति को रसीद दी गई, मामला और है और किसी अन्य दिशा में अग्रसर कर उज्जैन ट्राफिक पुलिस की साफ सुधरी छबि को खराब करने का कार्य किया जा रहा है, वीडियो की जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा ।


हमारी news bulletin टीम ने जांच में पाया की उक्त विडियो अलक है, जो 250rs ट्राफिक जवान ले रहा हे वहा चालानी कार्यवाही के पैसे है, वायरल वीडियो सिर्फ उज्जेन ट्राफिक पुलिस को बदनाम करने की कवायत हैं और कुछ नहीं।

 


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संज्ञान में ले की जिन का चालान बन जाता है वहा नाराज हो कर जाते हैं, जिन नेता और शहर के छूटू भैया की बात ना मानो तो वहा इस तरह के आरोप लगा कर पुलिस की छबि को दुलमील करने का प्रत्यन करते रहते हैं...

 

मीडिया प्रवक्ता टीम से
पवन शर्मा की खास रिपोट
news bulletin

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार