रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी है
सरकार...
news bulletin


अवेध पार्गिंक महाकाल लोक के मोस्ट vip गेट के पास साफ देखी जाती है, एक और तो महाकाल मंदिर स्टाफ की गाड़ी, दूसरी और मंदिर चौकी स्टाप तिसरी क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षा कर्मी, सुपर वाइजर और स्टाफ की गाड़ी चौथी दर्शन यात्री की गाड़ी का अस्थाई पार्गिंक महाकाल लोक की व्यवाथ पर प्रशन चिन्ह लगाने का बखूबी कार्य कर रहा है ।


ज्ञात हो की कुछ दिन पहले ही इसी जगह से  महाकाल लोक के वीआईपी इंट्री गेट से गाड़ी चोरी होने ओर पेट्रोल चोरी की घटना मीडिया के माध्यम से खबर प्रकाशित हुवि  फिर भी स्थानीय प्रशासन, महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने इस विषय में कोई संज्ञान नही लिया और महाकाल लोक अवेध पार्गिक बनता गया। 


महाकाल लोक पहले ही विश्व भर में भस्त्राचार को लेकर प्रचारित प्रसारित हो गया है अब अव्यवथा को लेकर चरचा में बना हुआ है कभी बाइक चोरी होती है तो कभी गाड़ी , जब आप महाकाल लोक में इंट्री करेगे तो आपको बाइक गाड़ी, पहिया वाहन से लेकर ई रिक्शा का मेला सा दिखाई देगा समझ लेना की यही महाकाल लोक की वीआईपी मोस्ट रास्ता हैं , जहा सब बेहाल है वही व्यवथा सुनिशासित है

महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी से मोबाइल पर चर्चा करना चाही गई तो जनाब  पत्रकार के फोन तक नही उठाते है, मिलकर जानना चाहा तो अपनी डफली अपना राग, उनके अनुसार कई फोन आते है बाबा के दर्शन को लेकर अब जनाब महाकाल मंदिर प्रशासक के पद पर बने हुवे हो तो विभागीय अधिकारी, जन नेता, साधु संत, महंत, प्रतिनिति,  विभाग अधिकारी, पी. ए., पी. एसो. महाराज से संपर्क नही करेगे तो किस से करेगे डायरेक्ट जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम से करेगे तो फिर आपका काम क्या है... आप फ्री

न्यूज़ सोर्स : मीडिया हाउस news bulletin