रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
news bulletin

ड्यूटी पर अटिक हो कर दबाव में काम करने वाले क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों को सलाम


पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ एडिटर
news bulletin


विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल में स्थित भगवान नागचंद्रेशुवर के दर्शन साल भर में सिर्फ एक बार ही होते, कहा जाता है की जो मानव एक बार भगवान नागचंद्रेशुवर जिनके दर्शन करले उसकी कुंडली मे से कल सर्प दोस स्वतह ही समाप्त हो जाता है, एक यही सबसे बड़ा कारण है की देश दुनिया से लाखो की संख्या में भगवान नागचंद्रेशुवर जी के दर्शन करने हजारों किलो मीटर की यात्रा कर मुसीबत का सामना कर एक बार दर्शन कर जाते हैं ।


इस वर्ष भी लाखो की संख्या में बाबा के दर्शन करने भक्त गण आए और असुविधा सबने देखी पर एक विषय ऐसा भी हे जिसने बड़े अधिकारी की डाट सुनी और अपना फर्ज ईमानदारी से निभाई


महाकाल मंदिर की सुरक्षा में लगी निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल जिसने हाल ही में सुरक्षा का जिम्मा समाल रखा है इसके पहले kss ने समाल रखी थी ।


क्रिस्टल कंपनी जिसके लगभग 800 गार्ड लगे हुवे हे जिसमे महिला और पुरुष सामिल है, ये क्रिस्टल कम्पनी के माध्यम से मंदिर की सुरक्षा देखती हैं, सुरक्षा 3 स्पिट में होती है, सुबह, दोपहर, रात में 8 8 घंटे ड्यूटी कर सम्पूर्ण मंदिर में सुरक्षा का काम करती है 

हाल ही में महा पर्व जो देश दुनिया में मनाया जाता है, और पूरे भारत के कोने कोने से बाबा के भक्त भगवान नागचंद्रेशुवर जी के दर्शन करने आते हैं, निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मी ने इन दिनों   8 घंटो की जगह 18 18 घंटे रात दिन कर दर्शन व्यवस्था समाली


✍🏻 जहा हर पॉइंट पर कोई  भी छूट कर नेता, अधिकारी, मंदिर के  झड़े छाप डाट  कर जाते, उसको नियम विरुद्ध दर्शन करने से रोको तो विरोध का समाना करना पड़ा...

 

✍🏻बड़े अधिकारी बिना वजह से ही अपने रूतबे का प्रभाव बता कर कुछ भी कह जाते पर सुरक्षा कर्मी ने उफ तक नही की और नही किसी से कुछ शिकायत की...


✍🏻जहा एक और मंदिर में भारी कंफ्यूजन के करना अ व्यवस्था का नजारा बंद आखों से दिखाई दिया वही निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल के कर्मी की सरहनीय भूमिका रही...


✍🏻मंदिर के बड़े अधिकारी ने उनकी मेहनत देख कर महाकाल महंत जी से पूछ कर इस्पेशल लड्डू का प्रसाद बनवाकर सेवा कर्मी को वितरण किया...

✍🏻 सेवा सुरक्षा और समर्पण की भावना से बाबा के दरबार में अपना बेस्ट देते रहते हैं, सबका समान करते है, गजब का प्रेसर झेलने के बात भी सिर्फ और सिर्फ सेवा की भावना से अपना कर्म करते रहते है, नाम मात्र के पेमेंट पर दिन रात महाकाल मंदिर में अपनी ड्यूटी देने वाले निजी सुरक्षा कंपनी के सुरक्षा कर्मी को दिल से प्रणाम...

न्यूज़ सोर्स : news bulletin media हाउस