▪️नगर/ग्राम रक्षा समिति के 68 वें स्थापना दिवस पर पुलिस लाईन उज्जैन में किया गया कार्यक्रम आयोजित। 

▪️शहर/ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 300 सदस्य रहे उपस्थित। 


▪️पुलिस अधीक्षक द्वारा सदस्य से मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने पर किया गया उत्साहवर्द्धन।


▪️पुलिस दिशा लर्निंग सेन्टर के माध्यम से सदस्यों के बालक/बालिकाओं के अध्ययन हेतु लाभ लेने हेतु किया गया प्रेरित। 

उज्जैन / लोकेशन 
पंकज शर्मा पत्रकार 
चीफ इन एडिटर
न्यूज बुलेटिन मिडिया

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के 68 वां पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन उज्जैन में किया गया। 

कार्यकम के आरंभ में श्री रणजीत सिंह, रक्षित निरीक्षक जिला उज्जैन के द्वारा उपस्थित थाना संयोजक एवं सदस्यगण को नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की स्थापना दिवस एवं उसके इतिहास के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही नगर रक्षा समिति का महत्व, उनकी उपयोगिता एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

तत्पश्चात नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के जिला संयोजक श्री एस.एन.शर्मा एवं थाना कोतवाली से अनुभाग संयोजक श्री खण्डेलवाल जी के द्वारा समिति के सदस्यों द्वारा किये जा रहे विशिष्ट कार्यों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री नितेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण के द्वारा समस्त थाना संयोजक एवं सदस्यों को विभिन्न पर्वो एवं आयोजनों में पूर्णतः लगन, मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने पर उत्साहवर्द्धन किया गया एवं भविष्य में भी इसी तरह उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा समस्त थाना संयोजक एवं सदस्यगणों के पूर्ण उत्साह, लगन, मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ आने वाली विभिन्न ड्यूटियों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस दिशा लर्निंग सेन्टर के माध्यम से उनके बालक/बालिकाओं के अध्धयन हेतु लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया एवं उपस्थित सभी सदस्यगण को केप, केन डोरी एवं व्हिसल आदि सामग्री वितरित की गई है। कार्यक्रम के समापन पर उज्जैन पुलिस द्वारा उपस्थित समस्त थाना संयोजक एवं सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया गया।

मीडिया बुलेटिन टीम

न्यूज़ सोर्स : News bulletin World media