*स्वच्छ भारत अभियान को जन अभियान बनाते हुए जनसहयोग से प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाएं श्रमदाम कार्यक्रम - संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता*

*संभागायुक्त ने की स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के कार्यों को समीक्षा*

 

 

उज्जैन / लोकेशन

पंकज शर्मा पत्रकार 

चीफ इन एडिटर

News bulletin media 

 

संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय बैठक हाल में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित निगम के उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित की गई।

बैठक में निगम आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। 

      इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन PIU द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रत्येक इंडिकेटर में प्राप्त अंकों की विस्तार से जानकारी साझा करते हुए वर्तमान 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण टूलकिट अन्तर्गत मूल्यांकन के बिन्दुओं एवं संवहनीय स्वच्छता के लिये भविष्योन्मुखी विषयों पर चर्चा की गई।

संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा विगत स्वच्छता सर्वेक्षण में लिगेसी अपशिष्ट के बायो रेमेडीएशन एवं आत्मनिर्भर वार्ड में निकाय के अंक काटे गए थे, इस पर कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही करने, लेगेसी अपशिष्ट का निर्धारित समयावधि में रेमेडीएशन करने, शहर में 6 आत्मनिर्भर वार्ड एवं 6 विकेंद्रीकृत एम.आर. एफ. निर्मित करने एवं *बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही को गतिशीलता प्रदान करने के लिए* निर्देशित किया गया। 

 संभागायुक्त महोदय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को जन अभियान बनाने हेतु शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों, आम नागरिकों की सहभागिता से प्रति रविवार विशेष श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करने, बेकलेन सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए ।

 

सिटीज 2.0 के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए निगमायुक्त द्वारा इसके अंतर्गत प्रस्तावित फ्लावर रिसाइकल प्लांट के अपग्रेडेशन एवं प्लास्टिक रिसाइकल यूनिट स्थापित करने के संबंध में अवगत कराया गया ।

 

बैठक में अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती आरती खेडेकर, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्री मनोज मौर्य, स्मार्ट सिटी अधीक्षण यंत्री श्री नीरज पांडे, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, श्री एन के भास्कर, श्री अनिल जैन सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : News Bulletin Media रफ्तार के साथ