घरेलू गैस का व्यापारी करन कर आम जनता महंगाई की मार झेलने पर मजबूर कर रहे है 

पंकज शर्मा पत्रकार 
चीफ इन एडिटर 
news bulletin 24x7
9522225666

घरेलू गैस का व्यापारी करन कर आम जनता महंगाई की मार झेलने पर मजबूर कर रहे है  ।
रफ्तार के साथ बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे आम गैस सिलेंडर रेट...

रोड पर सब्जी भाजी की तरह रख कर वीआईपी क्षेत्र में भीड़ वाले इलाके में सरे आम बेचे जा रहे गैस सिलेंडर, ये आम जनता के लिए खतरनाक हैं और कभी भी बड़ा हात्सा हो सकता है, हमने पहले भी कई जगह इस तरह के हात्से देखे हैं, वहा कमेटी बनी है पर सी एम साहब के क्षेत्र में कमेटी नही बनी हैं ।

उपरोक्त कई प्रकार की जानकारी
ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के पद अधिकारी ने प्रेस क्लब कोटि रोड पर स्थित प्रेस वार्ता कर जन जनार्थन तक पहुंचाने की पहल की संस्था ने बताया की
300 रुपए में मिल सकता है घरेलू  गैस सिलेंडर

वितरण कंपनियों को बायोमेट्रिक और बारकोड प्रणाली लागू करने सरकार दे निर्देश

■ उज्जैन... लोकेशन
 भोजन बनाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस का होटल व्यवसाय, ऑटोरिक्शा और एलपीजी गैस वाहनों के लिए डंके की चोट पर उपयोग होने से गैस सिलेंडर की कीमत 850 से 900 रुपए तक पहुंच गई है. गैस सिलेंडर का केवल घरेलू उपयोग होने पर 300 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सकता है. इसके लिए सरकार को सिलेंडर वितरित करने वाली कंपनियों को बायोमेट्रिक और बारकोड प्रणाली कार्यान्वित करने का निर्देश देना होगा. ऐसा दावा ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन ने किया है. घरेलू गैस सिलेंडर सतर्कता जनजागृति अभियान के अंतर्गत गैस सिलेंडर वितरण के बारे में नितिन सोळंके,अनिकेत मिश्रा, सदिप गुप्ता ,पायल मानकर आदि ने पत्रकार परिषद आयोजित कर यह दावा किया. नितीन सोलंके ने कहा कि देश में भोजन बनाने के लिए 75 प्रतिशत नागरिक घरेलू गैस और 20 प्रतिशत नागरिक चूल्हे का उपयोग करते हैं. केवल 5 प्रतिशत नागरिक बिजली पर चलने वाले इंडक्शन का उपयोग भोजन बनाने के लिए करते हैं...

05%

फीसदी लोग बिजली के इंडक्शन का कर रहे उपयोग

20%

प्रतिशत लोग चूल्हे पर बना रहे भोजन

75%

फीसदी नागरिक देश में भोजन बनाने के लिए कर रहे घरेलू गैस का प्रयोग

ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन का दावा

उज्जैन शहर के 700 होटल है. इससे सरकार का 5 से 6 करोड़ रुपए का राजस्व डूब रहा है. देश में यह आंकड़ा करोड़ों में है. गैस वितरित करने वाली कंपनियां व्यवसायियों को आसानी से घरेलू गैस बेच रही हैं. सभी व्यक्ति के लिए एक साल में 12 सिलेंडर निश्चित किए हैं, लेकिन कई लोग 5 से 7 सिलेंडर का ही उपयोग करते हैं. शेष गैस सिलेंडर को वितरक बेच रहे हैं. सॉफ्टवेयर के माध्यम से सेटिंग करने से उसका मैसेज नहीं आता है...


वर्ष व देश में बिके घरेलू गैस सिलेंडर

1980 0.31 करोड़

2001 5.78 करोड़

2022 30.53

करोड़

2023 31.4 करोड़

2023 9.58 करोड़

(उज्ज्वला गैस)
तेल कंपनी की खपत रिपोर्ट में domestic gas cylinder 89% commercial cylinder 9.10% industrial 1.4% or  auto lpg 0.4% है. 
*अनाज वितरण प्रणाली को किया जाए लागू*

उपभोक्ताओं के गैस सिलेंडर की चोरी रोकने के लिए बारकोड, क्यूआर कोड और

आरएफआईडी टैग लगाना जरूरी है. बिक्री, पैकेज ट्रैकिंग की सुविधा जरूरी है. 'ट्रैक एण्ड ट्रेस' के लिए क्यूआर कोड आवश्यक है. धान्य वितरण प्रणाली की तरह गैस वितरण प्रणाली शुरू करने की आवश्यकता है...

खबर अपडेट के लिए 
बने रहे हमारे साथ
news bulletin 24x7
9522225666

न्यूज़ सोर्स : news bulletin 24x7