जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज बुलेटीन 24x7 लाइव

पंकज शर्मा

उज्जैन  ।  विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर इन दिनों बहुत सुर्खियों में चल रहा है, हर रोज मीडिया, शोसल मीडिया, प्रिंट मीडिया और प्रमुख अखबारों की प्रथम लाइन में हर रोज रहता है। हर रोज किसी ना किसी बहाने से सम्पूर्ण विश्व की नजर महाकाल मन्दिर पर बनी रहती है, अभी किसी बड़े vip की फैमिली की शिकवा शिकायत तो कभी किसी ना किसी यात्री की शिकवा शिकायत | अब ताजा मामला प्रतिबंधित क्षेत्र में एक जिहादी का घुस कर महिला से विवाद करना और असमझिक नारे लगाना, ओर अपने आप को महाकाल पुलिस  थाने शिव भक्त कहना सब चोजी समझि राजनीति है, बाबा के मंदिर को बदनाम करने की कोई बात नही मंदिर के प्रमुख अधिकारी लाखो रुपये हर महीने खर्चा कर मंदिर की सुरक्षा और रक्षा बखूबी कर रहे है । लम्बा छोड़ा लाव लश्कर होने के बात भी एक जिहादी कैसे मंदिर में बंदी क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर गया। निजी सुरक्षा के बड़े बड़े अधिकारी कहा थे वहां जिहादी 2 रोज से पूरे मन्दिर की रेगिंक कर रहा था, ओर भौपल से आकर तोप खाना की मंजीद में रुगा ओर पूरे मंदिर प्रांगण में घुमा... अन्त में ईद वाले रोज विवाद कर अपने आप को शिव  भक्त घोषित कर गया ।

हमारे कुछ पत्रकार और मीडिया कर्मी जिहादी को शिव भक्त, खूब पड़ा लिखा और मान्सिक विगलंग साबित करने में लगे है ।मंदिर समिति के प्रमुख अधिकारी जो महाकाल मंदिर की सम्पूर्ण वयवस्था ओर सुरक्षा में लाखों रुपये लगा रहे है उन्होंने अभी तक उक्त जिहादी पर कोई कार्यवाही करने का पत्र महाकाल थाने पर नही दिया , जिस राजू बाई ओर उसकी साथी महिला के साथ गाली  गलौच ओर पानी फेकने , थूकने ओर मारपीट करने वाले के ख़िलाब कोई शिकायती आवेदन नही दिया... अब कोई क्या करेगा, पर यह प्रश्न खड़े हो रहे है कि महाकाल मंदिर सुरक्षा कोन ओर कैसे कर रहा है, लाखो रुपये लगाने के बात भी यहां कांड कैसे हो गया कि फिर से महाकाल मंदिर सुर्खियों में झा गया ।कभी bsf वाला मेटर, कभी किसी बड़े vip की फैमिली का महाकाल गृभ गृह में गिर जाना, कभी कोई शिकयत अब एक जिहादी का मंदिर में घुस कर असमझिक नारे लगा कर मंदिर मे पथराव कर गली गलौच करते हुवे महिला से मारपीट कर थूकने का महान कार्य करना ।गजब का कार्य चल रहा है, किसी पर कोई भी एक्शन नही होगा, पूरा मामला फिर दबा दिया जाएगा ।हम सुरक्षा कर रहे है पर हमारी कोई जिमेदारी नही है 10 साल से एक जगह सेवा कर मोटी रकम हर महीने ले जा रहे है और ऊपरी इनकम अलक...हमारे वरिष्ठ जननेता को कोई मतलब नही है, किसी बड़े अधिकरी की कोई जिमेदारी नही बनती गजब का नियम है ना