**प्रेस नोट*

*जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार 
newsbulletin24x7live

 

*02 हजार रुपये का फरारी बदमाश  व 01 निगरानी बदमाश पृथक  प्रथक तेजधारदार हथियार सहित थाना सांवेर ने गिरफ्तार किया गया**

पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइफ

              त्रि-स्तरीय पचायत चुनाव – 2022 व नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र मे निवासरत् गुण्डा बदमशा व आरोपीयो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर श्री पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था ।
               दिनांकः- 16.06.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चौधरी ढाबे पर छुरा लेकर घुम रहा है  मुखबिर कि सूचना पर विश्वास कर दबिश देते  पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको हमराह फोर्स कि मदद से पकडा गया । नाम पूछते जिसने अपना नाम दुर्गेश पिता संतोष जाति चमार उम्र – 24 साल निवासी – ग्राम राजोदा का होन बताया व  आऱोपी की जमा तलाशी लेते एक छुरा रखे हुआ मिला । जिस पर से थाना सावेर पर अपराध क्रमाकं 349/2022 धारा 25  आर्म्स एक्ट का आऱोपी के विरुद्ध पंजबीद्ध कर विवेचना जारी है । बदमाश थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध चोरी / मारपीट / अवैध हथियार / अवैध वसूली संबधी प्रकऱण पजीबद्ध है  
            व दिनांकः- 16.06.2022 को ही सूचना प्राप्त हुई कि अग्रेजी वाइन शाप के सामने कुडाना चौराहे चोरी मे फरार आरोपी लाखन पिता देवी सिह अग्रवाल जाति कीर उम्र – 25 साल निवासी – कायस्थखेडा का खडा हुआ है सूचना पर विश्वास कर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । जमा तलाशी लेते आरोपी के कब्जे लोहे का चाकू जप्त किया गया । आरोपी थाना सावेर के अपराध क्रमांक 25/2022 धारा 379 भादवि , अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 379 भादवि , अपराध क्रमाकं 65/2022 धारा 379 भादवि मे आरोपी घटना दिनाकं से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर द्वारा  2000/- रुपये का नगद  ईनाम उद्धोषणा कि गयी थी । 
               *उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय,स.उ.नि विरेन्द्र सिह गौर  स.उ.नि दिनेश अवस्या , आर. 3637 राहुल भदौरिया , आर. 2913 विवेक मिश्रा ,  आर. 2277 अमित राजपूत , का सराहनीय योगदान रहा है*


मीडिया प्रवक्ता टीम से
संजय शर्मा
पत्रकार

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार