जय हो भोले बाबा : बाबा की नगरी में बाबा के भक्त : news bulletin
उज्जैन / पंकज शर्मा पत्रकार
जय हो भोले बाबा
बाबा की नगरी में बाबा के भक्त
इन दिनों महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव भक्त प्रदीप मिश्रा की कथा की धूम चारो ओर हे, दिनो दिन जनता की संख्या में कई गुना इजाफा साफ दिखाई दे रहा हे ।
शासन प्रशासन ने युद्ध स्तर पर सभी तैयारी कर व्यवस्था बना रखी है, लगभग अभी 2000 जवानों को रात दिन ड्यूटी पर लगाया गया , आने वाले समय पर और जवान नियुक्त करना पड़ेगा, शिव भक्त का जन सैलाब हम अन्य जगह में देख चुगे हे ।
इसी क्रम में महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक सोनी ने हजारों संख्या में बाबा के भक्तो को दर्शन लाभ सुगम सरल आसान करवाने का पूरा जिम्मा लिया है और पूरी व्यवथाओं पर पैनी नजर बनाए हुवे हैं ।
04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सभी भक्तो की दर्शन व्यव्स्था सुनिचित की गई हैं, जिन सक्षम अधिकारी की राज्य शासन ने प्रमोट कर अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया था जनता के दबाव के कारण उज्जैन कमिश्नर श्री यादव ने पुनः व्यवस्था बनाने के लिए रिपीट किया है, जिनमे से मूलचंद जूनवाल सहायक प्रशासक एक है । श्री जुनवाल को लंबे समय का मंदिर में दर्शन व्यवस्था का कभी अनुभव हैं, सटीक सुगम आसान व्यवथा बना कर हजारों बाबा के भक्तो को दर्शन करवाते आए है, सरल आसान नार्मल अधिकारी है सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल
यात्रियों को भक्त निवास की सौगात देने की पूरी तैयारी, लगभग 10,000 परिवार एक साथ रुकेंगे भक्त निवास में...
मंदिर के पास गाड़ी पर्गिक पर रहने की उत्तम व्यवस्था देगी महाकाल मंदिर समिति
मंदिर प्रशासक ने मीडिया कर्मी को जानकारी उपलब्ध करवाई
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin