सिद्धू को खाना खिलाने में जेल की बजेगी बैंड
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव
पंजाब : मीडिया न्यूज़अपडेट : पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव
सिद्धू को खिलाने में जेल की बजेगी बैंड, फाइव स्टार डाइट प्लान को कोर्ट की मंजूरी
क्रिकेटर, लाफ्टर शो के मेजबान, राजनेता। इनमें से कोई भी एक काम कर चुका आदमी हमारे देश में सेलिब्रिटी बन जाता है। फिर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू तो थ्री-इन-वन सेलिब्रिटी हैं। 58 साल के सिद्धू 34 साल पहले रोड रेज केस में एक आदमी की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली एक साल की सजा काटने पटियाला जेल में रखे गए हैं। सिद्धू ने जेल पहुंचते ही जेल का खाना बंद कर दिया और उनके वकील डॉक्टरों की पर्ची लेकर कोर्ट पहुंच गए। सिद्धू के वकील ने उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए खास तरह के भोजन की इजाजत कोर्ट से मांगी जिसे अदालत ने मंजूर भी कर लिया है।
बाकायदा डॉक्टरों के बोर्ड ने सिद्धू के लिए डाइट चार्ट तैयार करके दिया है। इस चार्ट में सिद्धू को मिलने वाली चीजों की लिस्ट में सुबह से रात तक पहुंचते-पहुंचते आपको लगेगा कि कैदी की मेजबानी में पटियाला सेंट्रल जेल का बैंड बजने वाला है। डाइट चार्ट में ऐसी-ऐसी चीजें हैं जो जेल में बंद किसी कैदी को सपने तक में दर्शन ना दें।
लेकिन डॉक्टरों की सिफारिश पर कोर्ट का आदेश है तो जेलर साहब को इंतजाम तो करना ही होगा। कोर्ट में ये दावा किया गया है कि सिद्धू कुछ रोग के मरीज हैं और उन्हें खास भोजन चाहिए। डाइट चार्ट पर कोर्ट की हरी झंडी से पहले तक सिद्धू सलाद और फलों पर चल रहे हैं। गेहूं से एलर्जी के आधार पर सिद्धू ने दाल-रोटी वगैरह खाने से मना कर दिया है।
सजा के दौरान जेल में क्लर्क का काम करने जा रहे सिद्धू की सुबह एक कप हर्बल चाय और आधा ग्लास सफेल पेठा का जूस या फिर एक ग्लास नारियल पानी के साथ होगी।
डाइट चार्ट के मुताबिक नाश्ते में एक कप लैक्टोज फ्री अमूल दूध, एक चम्मच अलसी या सूर्यमुखी या खरबूजा या चिया के बीच का पाउडर के साथ हर रोज 5-6 बादाम, 1 अखरोट और 2 पेकान नट मिलेगा। इसके कुछ देर बाद सिद्धू को नाश्ते में लौकी, खीरा, मौसमी, तुलसी, पुदीना, आंवला, गाजर, एलोवेरा, चुकंदर, गाजर में से किसी एक का ग्लास भर जूस या स्ट्रॉबेरी, अमरूद, कीवी, तरबूज, बेल, सेब जैसे फल या फिर अंकुरित काला चना, हरा चना दाल के साथ खीरा-टमाटर और नींबू भी देना होगा।
सिद्धू को दोपहर में ज्वार, सिंघारा और रागी के मिक्स आटे से बनी एक रोटी के साथ एक कटोरी हरी सब्जी और एक कटोरी खीरा या लौकी का रायता देना होगा। लंच में इसके बदले एक कटोरी चुकंदर का रायता, एक कटोरा खीरा-टमाटर-नींबू मिलाकर बना सलाद और एक ग्लास लस्सी भी दी जा सकती है। शाम की चाय के टाइम पर सिद्धू को कम फैट वाले दूध से बनी एक कप चाय के साथ 25 ग्राम पनीर की स्लाइस देनी होगी या फिर 25 ग्राम सोया पनीर नींबू के साथ देना होगा। रात डिनर में मिक्स्ड सब्जी के साथ एक कटोरा दाल या काला चना का सूप, 200 ग्राम हल्की तली और सेंकी हुई हरी सब्जियां जिसमें मशरूम, ब्रोक्कोली, बीन्स वगैरह शामिल हों। सोने से पहले जेल प्रशासन को सिद्धू को एक कप कैमोमाइल चाय के साथ आधा ग्लास पानी में एक चम्मच इसबगोल भी देना होगा।
जेल में कैदी विचाराधीन हो या सजायाफ्ता, जाहिर तौर पर इतने खास तरह का मेनू किसी के लिए नहीं बनता होगा।
जेलर साहब भी सिद्धू के लिए बनाई डॉक्टरों की डाइट चार्ट पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि इससे तो बेहतर कोर्ट ये आदेश दे देता कि सिद्धू के लिए घर से नाश्ता-भोजन आने दो। कई कैदी कोर्ट में डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर इस तरह की मांग करते हैं कि उन्हें घर का भोजन खाने दिया जाए।
सिद्धू की डाइट चार्ट में कई ऐसी चीजें हैं जिनको जेल ने कभी खरीदा तक नहीं होगा। खैर, सिद्धू के आग्रह पर कोर्ट का आदेश आ चुका है और उनके समुचित खान-पान के इंतजाम की जिम्मेदारी सरकारी जेल पर है।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
9300886399