जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव

पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव

देश एवं प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण है बहुत जरूरी

दिनांक 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान के साथ नेटविक सोशल वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन में जिले के विभिन्न जगह वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाना तो वृक्ष जरूरी लगाना आदि पर जागरूकता अभियान किया गया जिसमें जिले के रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल उज्जैन ध्यानचंद हॉकी एकेडमी कारगिल डिफेंस एकेडमी एवं वी एस एकेडमी इसके साथ ही बाल ग्रह उज्जैन में वृक्षारोपण एवं समाज को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य विशेषता नेहरू युवा केंद्र में जिला समन्वयक दिव्या शर्मा नेटवीक सोशल वेलफेयर के जहां अध्यक्ष श्री बृजेश तिवारी एवं रेलवे सुरक्षा बल के एसआई डिफेंस अकादमी के अध्यक्ष विशेष भूमिका निभाई


मीडिया प्रवक्ता टीम से
पत्रकार हिमांशु न्यूज़

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार