उज्जैन पुलिस की सयुंक्त कार्यवही : SP शुक्ल
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव
🚔 *उज्जैन पुलिस*🚔
– *दिनांक –09.06.22* –
⭕ *उज्जैन पुलिस की क्राईम ब्रांच, सायबर सेल एवं थाना तराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही* ।
⭕ *3 स्थानो पर एक साथ दबिश दी जाकर 11 आरोपीयो सहित नगदी 71,730/(इकहत्तर हजार सात सौ तीस रुपए) जप्त*।
⭕ *दो आदतन आरोपियो के विरुद्ध पूर्व से जिलाबदर प्रकरण विचाराधीन*।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर मे पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जुआ/सट्टा सहित सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जा रहें है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* , नगर पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना *श्री भीम सिंह पटेल* , उप निरीक्षक *संजय यादव* (प्रभारी क्राइम ब्रांच), उप निरीक्षक *श्री प्रतीक यादव* के नेतृत्व में थाना क्षेत्र तीन प्रथक स्थानों पर एक साथ दबिश देकर
सट्टा खेलते कुल 11 आरोपियों को मय मश्रुका 71,730/(इकहत्तर हजार सात सौ तीस रुपए) के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
⭕ *घटना का संक्षिप्त विवरण*–
दिनांक 08.06.2022 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के मित्तल चौराहा रितेश मूंदड़ा के पीछे, हाटपुर तराना में व खेड़ापति मंदिर बस स्टैंड के पास सट्टा संचालित किया जा रहा है।
⭕ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* ---
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना , क्राइम ब्रांच व साइबर सेल प्रभारी की संयुक्त एक विशेष टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई।
टीम द्वारा प्रथम स्थान पर दबिश देते 04 आरोपियों को रंगे हाथो अवैध रूप से सट्टा अंक लिखते पकड़ा गया। जिनके पास से नगदी रुपये 47,150/– (सैतालिस हजार एक सौ पचास रू) जप्त किये गये।
इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर 04 आरोपीयो को आम लोगों से सट्टा अंको की पर्ची, रुपये–पैसे से हारजीत की दांव लगाते पाया गया, जिन्हें घेरा बन्दी कर पकड़ा गया व नगदी रुपये 12,000/-(बारह हजार रू) जप्त किये गये।
तीसरी टीम व्दारा दबिस दी गई व खुले में सट्टा अकं लिखकर अवैध लाभ कमाते 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रुपये 12,580/- (बारह हजार पांच सौ अस्सी रू)जप्त कर अवैध सट्टा संचालको को पकड़ा गया ।
थाना तराना पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के 02 आरोपियों के निवास स्थान पर कुछ समय पूर्व भी दबिश दी गई जिसमे सट्टा संचालित करने में संलिप्तता पाई गई। जिस पर से दोनों आरोपियों के विरुद्ध जिला बदर प्रकरण तैयार कर पेश किये गये है जो विचाराधीन है।
⭕ *जप्त माल मश्रुका*
◾ प्रथम प्रकरण में 04 आरोपियों से 47,150/– (सैतालिस हजार एक सौ पचास रू) ।
◾ द्वितीय प्रकरण में 04 आरोपियों से 12,000/-(बारह हजार रू) ।
◾ तृतीय प्रकरण में 12,580/- (बारह हजार पांच सौ अस्सी रू)
▪️ *कुल 71,730 रू का मश्रुका आरोपियों से जप्त किया गया*।
🏆 *सराहनीय भूमिका*
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी तराना निरी. भीम सिंह पटेल , उप निरीक्षक संजय यादव(प्रभारी क्राइम ब्रांच), उप निरीक्षक प्रतीक यादव(प्रभारी साइबरसेल) प्रधान आरक्षक रुपेश विडवान, प्रधान आरक्षक प्रवीण चौहान, प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज, प्रधान आरक्षक राजपाल, प्रधान आरक्षक रुस्तम,प्रधान आरक्षक रविंद्र, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर, आरक्षक जितेंद्र पाटीदार ,आरक्षक कपिल राठौर ,आरक्षक बलराम गुर्जर आरक्षक अनीस मंसूरी, आरक्षक सचिन जाट ,आरक्षक प्रिंस छावड़ा(आईटी सैल),महिला आरक्षक मनीषा मुकाती (आईटी सैल) सैनिक 514 सुनील चालक गुरु वचन पारस आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
संजय साहू पत्रकार