जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज🗞️ बुलेटिन 24X7लाइफ


रफ्तार के साथ...
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही कभी हे सरकार...


पंकज शर्मा
पत्रकार & एडिटर इन चीफ
News 🗞️ bulletine 24x7laif

 

आप सभी को अनंत चतुर्दशी की न्यूज बुलेटिन टीम परिवार की और से शुभ कामनाएं इस शुभ अवसर पर  बाबा के भक्तो को   मिली सुनहरी सौगात :
महाकाल मंदिर प्रसाशन के प्रयास सफल...

बाबा के भक्तो को आज से मिलेगी नई सौगात महाकाल मंदिर से ओमकारेश्वर मंदिर तीर्थ तक सीधी बस सेवा
********************
 श्री महकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व 
श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से सीधे जुड़े चार्टर्ड बस सेवा से
********************

मकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने सदैव ही अपने प्रयासों को मंदिर तक सीमित न रखकर हमेशा दर्शनार्थियों के लिए एक कदम आगे बढ़कर ही प्रयास किया है. इसी क्रम में उन्होंने आज बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की प्राथमिकता रहती है कि उन्हें यंहा से ओंकारेश्वर जी के दर्शन हेतु सरल साधन मंदिर प्रांगण से ही मिले. श्री गणेश कुमार धाकड़ प्रशाशक महाकाल मंदिर ने बताया कि आज यह मांग भी पूरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि अब रोज प्रातः 7.30 बजे व 9.00 बजे ओंकारेश्वर जाने के लिए यात्रियों को मंदिर के समीप से ही बस उपलब्ध होगी व श्रद्धालू गण दर्शन कर रात्रि में ही उज्जैन वापस भी आ सकेंगे...

AiCTSL की अमृत 👍योजना अन्तर्गत 
 "" ज्योतिर्लिंग 
           बस   सेवा''
उज्जैन, इंदौर व ओंकारेश्वर के लिए प्रारम्भ हो गयी है
बस का किराया भी 
आम श्रद्धालू के अनुरूप उज्जैन से  ओंकारेश्वरजी रु 248 व इंदौर से ओंकारेश्वरजी रु 150 ही रखा गया है...
*दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच नही थी  कोई भी सीधी बस सेवा*  
 दोनों ज्योतिर्लिंग के मध्य सीधी सेवा प्रारम्भ होने से श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है न सिर्फ कम व्यय में सफ़र पूर्ण होगा बल्कि  समय का भी भरपूर उपयोग होकर सभी श्रद्धालुजन आसपास के सभी धार्मिक स्थानों का भी भ्रमण सुखपूर्वक कम समय मे कऱ सकेंगें...हिमांशु पत्रकार
महाकाल मंदिर
उज्जैन

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार