महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय प्रशासन अधिकारी ने महाकाल क्षेत्र का पोचारिक दौरा किया
*महाशिवरात्रि पर्व पर पार्किंग स्थलों एवं दर्शन व्यवस्था के रूट पर स्ट्रीट लाईट के अलावा पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की जाये, गर्मी को देखते हुए ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश, कलेक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं का मुआयना किया*
उज्जैन / लोकेशन महाकाल मंदिर
पंकज शर्मा पत्रकार
महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को मनाया जायेगा। शिव नवरात्रि पर्व 29 फरवरी से 9 मार्च तक मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं नवागत पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पर्व की तैयारियों की व्यवस्थाओं एवं स्थलों का मुआयना किया। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि पर्व पर आरती स्थल एवं दर्शन व्यवस्था के रूट पर स्ट्रीट लाईट के अलावा पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की जाये। पार्किंग स्थल की लेवलिंग कर शौचालय, लाईट, पेयजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। गर्मी को देखते हुए पेयजल टेंकर में दर्शनार्थियों को पीने का ठण्डा पानी उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दर्शनार्थियों की सुलभ, सुगम दर्शन व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर्कराज पार्किंग स्थल तथा भील समाज की धर्मशाला में जूता स्टेण्ड स्थल का मुआयना किया। तत्पश्चात अधिकारियों ने नृसिंह घाट के सामने गंगा गार्डन के पास से दर्शनार्थियों का प्रवेश स्थल गौंड बस्ती होते हुए चारधाम पार्किंग स्थल, शक्तिपथ से त्रिवेणी, त्रिवेणी से महाकाल लोक होते हुए मानसरोवर होते हुए दशनार्थियों के प्रवेश रूट का मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद अधिकारियों ने दर्शनार्थियों के दर्शन पश्चात निर्गम मार्ग का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि समय पूर्व बेरिकेटिंग की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्व के पूर्व प्रकाश व्यवस्था स्ट्रीट लाईट के अलावा लगाई जाये, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। भ्रमण के दौरान श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी ने दर्शन व्यवस्था की सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समस्त श्रद्धालु नृसिंह घाट तिराहे से मन्दिर में जाने के लिये गौंड बस्ती होते हुए चारधाम मन्दिर पानी की टंकी वाले मार्ग से त्रिवेणी संग्रहालय की ओर से नन्दी मण्डपम, महाकाल लोक, मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसिलिटी सेन्टर-1, नवीन टनल, कार्तिक मण्डपम, गणेश मण्डपम से दर्शन कर सकेंगे। दर्शन के उपरान्त दर्शनार्थी गेट नम्बर-10 तथा आपातकालीन निर्गम द्वार से बड़ा गणेश मन्दिर से दांहिनी ओर पुराने अन्नक्षेत्र के सामने से हरसिद्धि चौराहा से छालरिया मठ के रास्ते से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। इसी तरह अधिकारियों ने विशिष्ट तथा अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था का मुआयना भी किया।
मौका मुआयना के दौरान कलेक्टर एवं एसपी के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री अर्थ जैन, श्री एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री पाराशर, जिला होमगार्ड कमांडेंट, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, सीएमएचओ, खाद्य नियंत्रक, मन्दिर प्रबंध समिति के अशासकीय सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल आदि उपस्थित थे।