17 जुलाई से प्रारंभ होकर 21 अगस्त तक 17 वे श्रावण महोत्सव का मनाया जवेगा : महाकाल प्रबंधन समिति उज्जैन
*17 वे श्रावण महोत्सव 2022 में अंतराष्ट्रीय एवं स्थानीय कलाकार करेंगे शिरकत नामों का हुआ अनुमोदन*
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइफ
उज्जैन 24 जून 2022 ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पिछले दो वर्षों से कोराना महामारी के चलते श्रावण महोत्सव आयोजित नहीं किया जा सका था ।
उज्जैन / पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइफ
*इस वर्ष 2022 में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 17 वे श्रावण महोत्सव का आयोजन दिनांक 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 21 अगस्त तक मनाया जावेगा।*
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, वर्ष 2022 में होने वाले 17 वें श्रावण महोत्सव में कुल 6 रविवार को 18 प्रस्तुतियां होंगी। जिसमें प्रत्येक रविवार राष्ट्रीय –अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकरों को भी मंच दिया गया है।
जिसमें पहले रविवार 17 जुलाई 2022 को सुश्री धानी गुंदेचा व सुश्री जान्हवी पंसालकर, भोपाल का ध्रुपद गायन (जुगलबंदी), उज्जैन के श्री केशव केवलिया, श्री विनायक शर्मा व श्री हर्षिल मेहता की तबला त्रिवेणी की प्रस्तुति, नृत्य में श्री शन्तनु चक्रवर्ती व सुश्री परिणित मलिक नई दिल्ली द्वारा युगल भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जावेगी।
24 जुलाई को सुश्री गौरी पाठारे, मुंबई का शास्त्रीय गायन, पंच नाद संस्था (श्रीमती स्मिता वाजपेयी एवं समूह)इन्दौर का पंचवाद्य (संतूर, सितार, तबला, हारमोनियम, वायलिन) की प्रस्तुति व उज्जैन की सुश्री रितु शर्मा (शुक्ला) की संस्था नृत्यसिद्धा कथक अकादमी, उज्जैन का समूह कथक होगा।
31 जुलाई को सुश्री सुधा रघुरमन, नई दिल्ली का शास्त्रीय गायन, श्री राकेश घुघरे उज्जैन का तबला वादन, श्री वी.नरहरि, विविध आर्टस मुंबई का कथक (12 ज्योतिर्लिंग एवं 11 रूद्र पर प्रस्तुति)।
07 अगस्त 2022 को सुश्री रागिनी देवले, उज्जैन का शास्त्रीय गायन, श्री सौगात गांगुली, कोलकाता का सरोद वादन, श्री त्रिभुवन महाराज एवं श्रीमती रजनी महाराज, वाराणसी का कथक एवं भरतनाट्यम फ्यूजन।
14 अगस्त को श्री धनंजय हेगडे, मुंबई का शास्त्रीय गायन, श्री ऐश्वर्य आर्य, जयपुर का पखावज व उज्जैन की श्रीमती परिधी नीमा लोखंडे के कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी।
महोत्सव के अंतिम निशा का समापन 21 अगस्त को मुंबई के श्री जयतीर्थ मेहुंडी का शास्त्रीय गायन, भोपाल की सुश्री कल्याणी व सुश्री वैदही फगरे का युगल ओडिसी नृत्य व उज्जैन की सुश्री सुष्मिता पंवार के कथक से होगा।
श्रावण महोत्सव 2022 का आयोजन इस वर्ष त्रिवेणी संग्रहालय में किया जाना सुनिश्चित किया गया।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार
9300886399