राजिस्थान में हुवी टेलर कन्हैयालाल की हत्या ...उच्य स्तर पर जांच करेगी एजेंसी...
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइफ
दो शर्तों के बाद पोर्टमार्टम के लिए तैयार हुआ कन्हैयालाल का परिवार, उदयपुर पहुंची NIA
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइफ
परिजनों और पुलिस के बीच 31 लाख के मुआवजे और दो सरकारी नौकरी की मांग पर सहमति बनी। जिसके बाद देर रात शव को मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
news bulletin 24x7 life
29,2022 6:49 AM
उदयपुर. दो युवकों द्वारा नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने पर कन्हैयालाल की हत्या के बाद पूरे देश में यह मामला गरमा गया है। देर रात करीब 7 घंटे बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए हैं। परिजनों और पुलिस के बीच 31 लाख के मुआवजे और दो सरकारी नौकरी की मांग पर सहमति बनी। जिसके बाद देर रात शव को मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हालांकि घटना के 4 घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसके बाद भी पूरे प्रदेश में इसका बवाल सा मच चुका है।
NIA और SIT की टीम पहुंची उदयपुर... उच्य स्तर पर जांच करेगी टीम... पुख्ता सबूत के आधार पर होगी सख्त कर्यवाही...
news bulletin 24x7 life
29,2022 6:39 AM
घटना के बाद से ही पूरे प्रदेश में बवाल सा मच चुका है। नेट बंद करने से पहले सोशल मीडिया पर लगातार घटना के वीडियो वायरल हो रहे थे। हालांकि पुलिस ने इन्हें वायरल न करने की अपील की लेकिन इसके बाद भी पूरे देश में यही वीडियो ट्रेंडिंग पर रहे। वहीं, हमलावरों के धमकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने के बाद आज सुबह दिल्ली से एनआईए की टीम भी मामले की आतंकवादी साजिश को देखते हुए जांच के लिए उदयपुर पहुंची है। इसके लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें एडीजी अशोक राठौड़ समेत 5 लोग शामिल है।
भाजपा के तत्वाधान में उदयपुर बंद... विरोध प्रर्दशन जमकर होगा...
news bulletin 24x7 life
29,2022 6:49 AM
घटना के बाद देर रात प्रदेश के हर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। लेकिन इसी बीच में घटना के विरोध को लेकर उदयपुर में भाजपा ने बंद का आह्वान किया। हालांकि मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही दूसरे जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है। ऐसे में पुलिस का प्रयास है कि किसी भी तरह की कोई भड़काऊ हिंसा नहीं हो।
देर रात तक हुई पथराव
घटना के बाद मंगलवार उदयपुर में एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हाथीपोल इलाके में इकट्ठे हुए। जहां देर रात तक इन लोगों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। जवाब में पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता को चोट भी आई। घटना के बाद बुधवार सुबह भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया परिजनों से मिलने पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर पहुंचे हैं। कटारिया ने कहा कि भाजपा मृतक के परिवार के साथ हैं जिन्हें न्याय दिलवा कर ही दम लेंगे।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार
9300886399