राजसी ठाठ बाठ के साथ, प्रजा का हाल जानने निगले राजाधिराज
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
न्यूज🗞️बुलेटिन 24x 7लाइफ
बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर, कई प्रकार की परेशानियों से गुजरते हुवे भक्तो के बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर अपनी मन की बात कही...
पंकज शर्मा
पत्रकार की कलम से आज प्रथम सवारी पर विशेष
बाबा की सवारी तय समय पर मंदिर प्रांगण से निकली और पुराने सवारी मार्ग से होती हुवी, तय समय से जरा सा लेट वापिस मंदिर में पहुंच गई...
अपनी प्रजा का हाल जानने *राजा धीराज राजसी ठाठ बाठ* के साथ नगर भ्रमण पर निकले...
उज्जैन वासियों ने उलास के साथ अपने महाराज का सुवागत किया
फूल फल मिठाई और भक्ति भाव से किया समानित अपने राजधीराज श्री महाकाल महाराज का...
बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर रहती है बाबा की प्रजा
तुम रोको - हम रुकेंगे ।
तुम घुमावों - हम घूमेंगे ।
तुम नियम कायते बताओ - हम पालन करेगे ।
तुम झूठ पर झूठ बोलो - हम विश्वास करेगे ।
पर तुम अपने आप को कभी शिव भक्त मत कहना, तुम कभी शिव भक्त हो ही नही सकते...कारण अपने आप से पूछना अंतर आत्मा जरूर जवाब देगी ।
जो परेशानी तुमारे कारण बाबा के भोले भाले भक्तो को उठाना पड़ती है वहा तुम तुमारा परिवार कभी नहीं उठा पवोगे, यकीन ना आए तो कभी अपने परिवार के बच्चो के साथ चार धाम मंदिर से बिना पोटो काल के एक बार दर्शन कर देख लेना, पता चलेगा तुमको की तुम कोन हो, बाबा के भक्त हो या एक मशीनरी के बोल्ट हो ।
हमारी बातो का बुरा लगे तो अपने आप को आईने में देख लेना ।
प्रजा का हाल जानने के बात, तय समय से जरा सा लेट मंदिर में पहुंचा बाबा का काफिला...
महाकाल मंदिर समिति अध्यक्ष /जिला कलेक्टर उज्जैन श्री सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना की, मंदिर समिति के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे *सिर्फ एक प्रमुख अधिकारी को छोड़ कर, आपको नाम पता ही है हम किस के बारे में लिख रहे हैं,* साहब अभी आराम फरमा रहे हैं और अपने जीवन के मजे ले रहे हैं...
धन्य है इनके भाग्य विधाता जिन्होंने गजब का ....
उनको भी नमन की आगे कुछ नही किया, एक ही अनेक पर...
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
न्यूज🗞️ Buletin 24x 7लाइफ