राजसी ठाठ बाट के साथ बाबा की सवारी... भव्यता के साथ निकली बाबा की सवारी : news bulletin
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
News bulletin
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
News bulletin
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
News bulletin 24x7 laif
धूम धाम से निकली बाबा महाकाल की सवारी:
भगवान इंद्र हुए मेहरबान: पालकी पथ हुआ सराबोर
आज अपरान्ह 4.00 बजे बाबा महाकाल की सवारी को सभामंडप से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंहजी, श्री मोहन यादव जी, सांसद अनिल फिरोजिया जी व अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक प्रतिनिधि गण, ने पूर्ण विधि विधान से
नगर भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान के लिए रवाना किया. पूजन शासकीय पुजारी श्री घनश्याम गुरुजी ने कराया. "श्री महाकाल लोक '" अर्पण उत्सव के क्रम में यह सवारी पूरे ठाट बाट से निकली. मुख्य द्वार पर राजाधिराज को सलामी दी गई. सर्वप्रथम सवारी की सूचना देते उदघोषक, पुलिस घुड़सवार दल, देशभक्ति व धर्म की मधुर धुन सुनाता पुलिस बैंड, केसरिया ध्वज, विभिन्न बैंड पार्टियां, भावपूर्ण मन मोहक झांकियों, झांझ मंजीरों संग भजन गाती मंडलियां, मुम्बई व पुणे से आये विश्व प्रसिद्ध ब्रह्ननाद करते ढोल दल ने सवारी को भव्यता प्रदान की...
जिला प्रशासन के मुखिया आशीष सिंह जी, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्लजी, मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनीजी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण आदि सवारी मार्ग पर साथ चल रहे थे...
जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि सभी की व्यवस्थाएं चाक चौबंद थी...
दशहरा मैदान पर शमी वृक्ष पूजन पश्चात सवारी मंदिर के लिए रवाना हुई...
बाबा महाकाल के स्वागत का अद्भुद नजारा प्रस्तुत करते हुए असंख्य स्वागत मंच, पुष्प वर्षा, रंगोली की सज्जा ने अलौकिक अनुभूति का एहसास कराया.
ढोल समूह के करतब, ध्वनि संयोजन से सभी अभीभूत हो गए...
मीडिया प्रवक्ता समूह टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार