ग्रामीणों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया :news bulletin
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
News bulletin
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
News bulletin
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
News bulletin 24x7.com
महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों को पीले चावल से दिया जा रहा है आमंत्रण
उज्जैन महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के उद्देश्य से जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से गांव-गांव में प्रचार प्रसार अभियान चलाकर आम जनता को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आमजन से समारोह में सम्मिलित होने की अपील की जा रही है। प्रचार रथ के माध्यम से जिले में प्रत्येक विकासखण्ड के प्रस्फुटन ग्रामों में भ्रमण कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित हो रहे महाकाल लोक के कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए गांव गांव में जन जागरूकता का संदेश देते हुए आमजन की सहभागिता हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। महाकाल लोक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में परिषद के माध्यम से गॉव गांव में त्रिवेणी का रोपण, भजन संध्या, महा आरती व दीपदान, नुक्कड नाटक एवं सुन्दरकांड पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके अन्तर्गत विगत दो दिवसों में जिले के 253 ग्राम/वार्डों में 138 प्रभातफेरी, 97 सुन्दरकांड पाठ, 25 नुक्कड नाटक, 128 मंदिरों पर शिव आरती एवं 108 स्थानों पर पौधारोपण, 162 मंदिरों पर हनुमान चालिसा कार्यक्रम किये जा चुके है।
महाकाल लोक लोकार्पण के अन्तर्गत 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन जन अभियान परिषद के माध्यम से जिले के समस्त विकासखण्डों में कार्यक्रम हेतु आमजन की सहभागिता रहे।
इसके लिये विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार-प्रसार कार्यक्रम करते हुये जनमानस में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के प्रति सामाजिक सहभागिता बढ़े इसके लिये निरंतर अभियान चलाकर कार्यक्रम किये जा रहे है।
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार