नशा मुक्ति अभियान दौरान पुलिस कार्यवाही सावेर : news 🗞️ bulletine
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक ख़बर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
news 🗞️ bulletine
**नशामुक्ती अभियान के दौरान सावेर पुलिस कि कार्यवाही*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध शराब माफिया / नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके तारतम्य श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री भगवत सिंह विरदे के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर श्री पंकज दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय द्वारा नशा कारोबारियो के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु टीम गठित कर कार्य मे लगाया था
जिसके पालन मे दिनांकः- 12.10.2022 को आरोपी विक्रम पिता रतनलाल अग्रवाल जाति कीर उम्र – 45 साल निवासी – ग्राम कायस्थखेडी के किराने की दुकान पर दबीश देते आरोपी के कब्जे से 39 क्वार्टर देशी मदिरा मसाला किमती 3120/-रुपये का जप्त कर अपराध क्रमाकं 648/22 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । व मुखबिर से सूचना पाप्त हुयी की लखन चौधरी अपने ढाबे पर अवैध शराब का विक्रय कर रहा है । सूचना पर विश्वास कर दबीश देते आरोपी लाखन पिता रमेश चौहान जाति गारी उम्र – 35 साल निवास – पंचोला के कब्जे से 23 देशी दुबारा किमती 1380 /- रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 649/2022 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय, , उनि राजू चौहान , उनि नायजा रावत , आर. 3453 सुजय , आर. 3943 पंकेश ,आर 1745 धर्मेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है
मीडिया प्रवक्ता टीम से
संजय शर्मा