जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin

 


पंकज शर्मा 
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin

 

🔷 *वीवीआईपी आगमन को लेकर  उज्जैन पुलिस द्वारा जनसामान्य असुविधा  रहित रहे ,इसलिए पूर्व से निर्धारित किये गए यातायात डायवर्सन रूट प्लान*
🔷 *तीन दिवस वीवीआईपी आगमन पर असुविधा से बचने के लिए शहरी नागरिक परिवर्तित मार्गो का करे प्रयोग*


 *भारत जोड़ो यात्रा के लिए दिनांक 28.11.2022 के लिए यातायात 'डायवर्जन प्लान'*

आगामी दिवस में वीवीआईपी आगमन पर पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) *डॉ. इंद्रजीत बाकलबार* के मार्गदर्शन में  माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जन सुविधा को ध्यान में रखते हुये डायवर्सन रूट तैयार किया गया है ।

 जो निम्नानुसार है ;-
उज्जैन से *दिनांक 28.11.2022* सोमवार के दोपहर 02:00 से इंदौर की ओर जाने वाले समस्त वाहन *प्रशांति धाम चौराहा से मारुति शोरूम तिराहा होकर देवास होते हुए इंदौर* जायेगा, उक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर असुविधा से बचें।

 *भारत जोड़ो यात्रा के लिए दिनांक 29.11.2022  के लिए यातायात डायवर्जन प्लान*

 *दिनांक 29.11.2022 के प्रातः 04:00 से शाम 05:00 बजे तक इंदौर मार्ग पर डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा* ।

▪️उज्जैन शहर से इंदौर जाने वाले समस्त वाहन प्रातः 04:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक प्रशांति धाम चौराहा होकर मारुति शोरूम तिराहा होते हुए देवास होकर इंदौर जा सकेंगे । 

▪️बडनगर नागदा की ओर से आने वाले वाहन उन्हेल तिराहा होते हुए मोहनपुरा ब्रिज होते हुए आस्था गार्डन तिराहा प्रशांति धाम चौराहा होकर मारुति शोरूम तिराहा से होते हुए देवास रोड होते हुए देवास होकर इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे |

▪️मक्सी रोड से आने वाले वाहन पांड्या खेडी चौराहा होते हुए पाइप फैक्ट्री चौराहा होते हुए देवास रोड से देवास होकर इंदौर के लिए प्रस्थान कर सकेंगे। 

▪️आगर रोड से आने वाले समस्त वाहन अंबे माता चौराहा से श्री सिंथेटिक चौराहा होते हुए सेफी पंप से देवास रोड होते हुए देवास होकर इंदौर के लिए प्रस्थान कर सकेंगे।

🔷 *'सामाजिक न्याय परिसर आमसभा पार्किंग व्यवस्था'*

▪️ *हीरा मिल की चाल*-
देवास-मक्सी तरफ से आने वाले वाहन पाइप फैक्ट्री चौराहा पांड्या खेड़ी होते हुए एम.आर.-5 से एम.आर-4 ढांचा भवन होकर हीरा मिल की चाल में वाहन पार्क कर सकेंगे 

▪️ *नगर पालिक निगम परिसर*-
समस्त प्रकार के दो-पहिया वाहन नगर पालिक निगम परिसर ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे।

▪️ *बापू नगर ग्राउंड*
आगर मार्ग नागदा मार्ग एवं बड़नगर मार्ग से आने वाली समस्त बसें आगर नाका होते हुए बापू नगर ग्राउंड में पार्क हो सकेगी ।

▪️ *नरेश जिनिंग ग्राउंड बीमा चौराहा*-
समस्त प्रकार के चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन नरेश जीनिंग ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे । 

▪️ *चामुंडा चौराहे पर स्मार्ट सिटी फोरलेन रोड़*
उज्जैन शहर के समस्त टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर जो की आमसभा में सम्मिलित होंगे पार्क हो सकेंगे।

    🔴 *आंतरिक डायवर्जन व्यवस्था*🔴

दोपहर 02:00 से आम सभा समाप्ति तक चामुंडा माता चौराहे से कोयला फाटक चौराहा तरफ एवं कोयला फाटक चौराहा से चामुंडा माता चौराहा तरफ आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सामान्य यातायात डायवर्ट रहेगा ।

▪️आगर रोड से आने वाला सामान्य यातायात मंडी तिराहे से पांड्या खेडी चौराहा होते हुए फ्रीगंज देवास इंदौर की ओर जा सकेगा । इसके अतिरिक्त बीमा चौराहा से बुधवारिया होते हुए पुराने शहर में प्रवेश कर सकेगा।

▪️पुराने शहर में जाने के लिए चामुंडा माता चौराहा से प्रेम छाया होकर या देवास गेट इंदौर गेट होते हुए प्रवेश कर सकेंगे।
▪️ इसके अतिरिक्त नए शहर में प्रवेश करने के लिए चामुंडा माता चौराहा से फ्रीगंज ब्रिज होते हुए प्रवेश कर सकेंगे 


🚔 *उज्जैन पुलिस अपील*🚔

*उक्त परिवर्तित मार्गों एवं पार्किंग का उपयोग कर उज्जैन पुलिस का सहयोग करे व असुविधा से बचे*।

 

मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार