जनदेशा की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin


पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin

 

6 दिसंबर की तारीख आते ही पूरे विश्व में एक खलबली सी मच जाती हैं, जहा हिंदुवादी इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं वही भारत का एक अल्प समूह इसे काला दिन मनाने ने लगा हैं, पर आज हम बात कर रहे हैं शौर्य दिवस की पूरे भारत में जिस एक घटना ने एक शक्ति को जन्म दिया और पूरे विश्व में हिंदू एकता का परचम फरहा दिया...


इस पूरी घटना में प्रमुखता से जो नाम आया वहा नाम था शिव सेना जी हा शिव सेना मतलब बाला साहेब ठाकरे... 


इसी शिव सेना की जड़े पूरे भारत में शहर से लेकर गांव तक में फैली है ये बात अलक ही की इस को पनप ने ना दिया गया, वक्त वक्त में इसको गलाया गया और गलाने वाले अपने ही थे ...


मध्य प्रदेश में शिव सेना का अलक रुतबा था और नए प्रदेश प्रमुख बने श्री सुनील शर्मा ने इस बार शौर्य दिवस पर अभी जिले प्रमुखों को आदेश दिया हैं की हनुमान मंदिर में महा आरती का आयोजन करवाए... 

 

 


उज्जैन जिले के जिला प्रमुख  धीरज ठाकुर ने भी शौर्य दिवस पर देवास स्टेशन पर हनुमान मंदिर में महा आरती का आयोजन रखा हैं, इनके कार्यकाल में कई सालो से शौर्य दिवस पर प्रमुख रूप से अनेक महा आरती का आयोजन किया गया हैं, आज भी शाम 7 बजे हनुमान मंदिर पर महा आरती होगी जिसने पूरे जिले से शिव सैनिकों के आने की बात ने तुल पकड़ा रखा हैं, अनेक शिव सैनिक आने भी लग गए हैं...

 

मीडिया प्रवक्ता टीम
news bulletin
9522225666

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार