कलयुग में श्रवन कुमार बेटे भी जिंदा : पीठ पर बिठा कर दर्शन करवाने लाया : news bulletin
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin
ये गाड़ी बाबा की दी है जब चाहेगा ले लेगा : हनतो देवी जात बाबा की भक्त...
अपने 2 पुत्र और जमाई के साथ, बड़े बेटे कुणाल सिंह की पीठ पर बैठ कर बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हांतो देवी ने मीडिया कर्मी से चर्चा कर बताया की मेरी उम्र 85 वर्ष के बाहर की हैं, में मेरे परिवार के साथ तीर्थ दर्शन करने आई हु अभी मेरा परिवार रामघाट पर पूजन कर रहा है और में अपने पुत्रों के साथ बाबा के दर्शन करने आए गई...
हरसिद्ध माता मंदिर चोरहरे से लेकर गेट no 4 तक अपनी माता को पीठ पर बिठा कर पुत्र को चलते देख, सब चकित रह गए सोच रहे हे की कलयुग में भी आज ऐसे पुत्र होते हैं जो अपने मां बाप की इतनी सेवा करते हैं...
आज कल के पुत्र तो अपने मा बाप को अनाथ आश्रम में भेज कर घर में कुत्ता पाल लेते हैं और अपने आप को vip समझ कर जीवन जीते हैं...
जाट समाज से आई हमतो देवी मूलतः भिलाई क्षेत्र की रहने वाली है और उनका परिवार इस कलयुग में भी एक साथ रहता है पर मिलकर खेती बड़ी का काम है, इनके बच्चे अधिकतर फौजी हैं जो कश्मीर वाडर में लगे हैं...
मिडिया कर्मी दुवार बुजुर्गो के लिए नि शुल्क दर्शन व्यवस्था की जानकारी पा कर , बेहत खुश हूवि और मंदिर समिति की विलचेयर में बैठ कर बाबा के दर्शन करने के बात राम घाट की पर चली गई...
महाकाल मंदिर प्रशासक को धन्यवाद , जिन्होंने हम बुजुर्गो के लिए गाड़ी (विलचेयर) का इंतजाब करवा और नि शुल्क दर्शन व्यवस्था लागू की...
मीडिया प्रवक्ता टीम से
हिमांशु पत्रकार