सेल्फी के चक्कर में हुवा झकड़ा : मोबाइल बंद : महाकाल मंदिर समिति : news bulletin
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
news bulletin
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin
सेल्फी और वहा भी मोबाइल सेल्फी... मतलब अपना फोटू
आज सुबह महाकाल मंदिर प्रांगण में दो यात्रियों के परिवार के बीच फोटू खींचने की बात को लेकर गाली ग्लोच वा मारपीट की स्थिति बनी पर ड्यूटी पर तैनात महाकाल मंदिर QRD ने मामले को सुलझा लिया और दोनो परिवार को गले मिलवाकर मामला शांत करवा दिया...
विश्वनीय सूत्रों के हवाले से सटीक जानकारी है कि आज सुबह मोबाइल से फोटू खींचने की बात को लेकर एक परिवार दूसरे परिवार के बीच जम कर गाली ग्लोच हुवी पर मार पीट की नोबत आ गई...
महिला को हटाना और फोटू खिंचवा विवाद का बड़ा कारण रहा, मंदिर प्रांगण में यहां स्थिति बनती रहती हैं, मोबाइल बंद कर आराम से दर्शन करना दो दूर की बात मोबाइल फोटू खींचना जरूरी हैं...
अपनी पत्नी का फोटू खीच रहे पति ने अपना आपा खोया और अलक हटाने वाले को गाली देते हुवे एक लपड जड़ दिया, बडा विवाद होने लगा , ड्यूटी पर तैनात मंदिर QRD सुरक्षा गार्ड ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया...
महाकाल मंदिर समिति 20 तारिक से मोबाइल बंद करने का निर्णय पहले ही ले चुंगी है और पूर्णतः लागू भी होगी, ये जरूरी है, इस तरह की स्थिति हर दिन हर पल बनती रहती है, हर कोई अपने फोटू खिंचवा कर शोसल मीडिया के माध्यम से परिवार और दोस्तों को बता ना चाह रहा हे की हम अभी अपने परिवार के साथ यहाँ है और मजे से घूम रहे हैं...
मीडिया प्रवक्ता टीम से
हिमांशु पत्रकार