जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin

 


पंकज शर्मा
पत्रकार  & चीफ इन एडिटर
news bulletin

 


*मध्य प्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को बिना छत के नहीं रहने देंगे, कवेलु कारखाने की जमीन पर भी गरीबों के लिये, शीघ्र आवास बनाये जायेंगे-मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सुजलाम आवास गृह योजना के अन्तर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया, आवास की चाबी सौंपी*

उज्जैन 27 दिसम्बर 
news bulletin

 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को मक्सी रोड स्थित कानीपुरा में नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक (भागीदारी में किफायती आवास) के अन्तर्गत मल्टी में निर्मित 152 ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाईयों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में हितग्राहियों को फीता काटकर गृह प्रवेश कराया गया और आवास की चाबी सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित तीन मल्टी में 152 आवास बनाये गये हैं। इनमें से 146 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश मंगलवार को कराया गया। इसके पूर्व मंगल गीत गाये गये।

मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भगवान गणेश का पूजन-अर्चन किया और हितग्राही को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, मध्यप्रदेश फ़ार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया, श्री जगदीश अग्रवाल, पार्षदगण, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज हमारे भाई-बहनों को रहने के लिये आवास की सौगात मिली है। हमारी सरकार का यह संकल्प है कि मध्य प्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को बिना छत के नहीं रहने देंगे। आज मल्टी में बनाये गये सुन्दर आवास पर हितग्राहियों का अधिकार होगा। हमने लगभग 40 एकड़ जमीन भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई है। इन जमीनों पर आवासहीनों के लिये घर बनाये जायेंगे। असामाजिक तत्वों और भू-माफियाओं, गुंडे-बदमाशों को छोड़ा नहीं जायेगा। उनके घर पर बुलडोजर चलाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलगंगा स्थित कवेलु कारखाने की जमीन पर भी गरीबों के लिये आवास शीघ्र ही बनाकर दिये जायेंगे।


news bulletin
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का भी यह सपना होता है कि उनका भी बड़ा न सही एक छोटा-सा घर हो। उनके इस सपने को पूरा करने के लिये सरकार हमेशा उनके साथ है। ग्रामीण क्षेत्रों में भूखण्ड और शहरी क्षेत्रों में मल्टी में पात्र हितग्राहियों को आवास बनाकर दिये जायेंगे। रोटी, कपड़ा, मकान, इलाज का खर्च, गरीबों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये फीस सरकार मुहैया करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों को प्रति परिवार 10 किलो अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है। हर घर में नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचायेंगे। गरीब के मेधावी बच्चों की शिक्षा और उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन की महिलाओं को भी अलग-अलग रोजगार के अवसर प्रदाय किये जायेंगे। गरीब वर्ग की सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का काम सरकार द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।

 


news bulletin
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन के शहीद जवान श्री जितेंद्रसिंह चौहान के माता-पिता को मंच से सम्मानित किया। इसके पश्चात उनके द्वारा तीन हितग्राहियों को मंच से सांकेतिक रूप से आवास की चाबी सौंपी गई।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिया। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हितग्राहियों को रहने के लिये आवास मिल रहे हैं। हम सबके लिये यह बड़े हर्ष का दिन है। दीनदयाल रसोई योजना के तहत भगवान महाकालेश्वर का भोग प्रसाद नि:शुल्क लोगों को वितरित किया जा रहा है। आगे भी शहर के विकास के लिये निरन्तर कार्य किये जायेंगे और सौगातें आम जनता को प्रदान की जायेंगी। कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यनारायण चौहान ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया गया।


मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin
9522225666

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार