जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin

 

पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin

 

सर संघ प्रमुख मोहन भागवत महाकाल दरबार में हाजिर...


पंकज शर्मा पत्रकार की कलम से सटीक प्रामाणिक खबर...

 

महाकाल मंदिर के प्रगाण में जल स्तंभ है उसमे चारो वेदों की वाणी अंकित है, लगभग 60किलो चांदी से निर्मित महाकाल समिति ने बनवाया है...


विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में संघ प्रमुख मोहन भागवत हाजिर हुवे।  मोहन भागवत महाकाल प्रगाण में जल स्तंभ के लोकार्पण करने पहुंचे।  अनेक साधु संतो , राजनेता और पत्रकारों के बीच अपने व्याख्यान में श्री भागवत ने अनेक बिंदुवो पर प्रकाश डाला...

 

जल स्तंभ का लोकार्पण करने के बात पत्रिका का विमोचन किया । जानवर और मनुष्य ने अंतर बताया । गंगा माता के बारे में चर्चा कर जीवन में जल का महत्व बताया तथा जीवन में जल कितना महत्वपूर्ण हैं इस बारे में विस्तार से चर्चा कर जल की महिमा से अवगत करवाया ।

 


महाकाल समिति के अध्यक्ष और उज्जैन जिला कलेकटर श्री सिंह ने प्रधान  स्वागत किया...

महंत श्री विनीत गिरी और
मंदिर समिति  के अध्यक्ष श्री सिंह, प्रशासक श्री सोनी, समिति सदस्य राम गुरु, प्रदीप गुरु, राजेंद्र गुरु ने dr मोहन भागवत के साथ पत्रिका का विमोचन तय समय अनुसार किया...


28 तरीका बुधवार दोपहर 12:18मिनिट पर सर संघ प्रमुख के करकमलों से जल स्तंभ का लोकार्पण किया गया...


मंदिर समिति की श्री गोरी जोशी द्वारा अभिनंद पत्र का वाचन कर सभा में मौजूद सभी संतो, महनतो, राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, और पत्रकारों को सुनाया...


वचन पत्र को श्री महंत गिरी जी, समिति अध्यक्ष श्री सिंह, समिति प्रशासक श्री सोनी, समिति सदस्य राम गुरु, राजेंद्र गुरु और प्रदीप गुरु ने सरसंघ प्रमुख  dr मोहन भागवत को प्रस्तुत किया...


श्री भागवत ने मंच से कहा...

उज्जैन देव भूमि हे,
यहां पर बाबा महाकाल की पूजा होती है,
भव्य विराट सिहस्थ  यहां लगता है,
समय का केंद्र बिंदु यही से संचालित होता है,
 अनेक विषय में जानकारी देते हुवे जल का महत्व मावन जीवन में बताया,
आदमी और जानवर में अंतर बताते हुवे बताया की जानवर मार कर खाता है, उसे नहीं पता पाप पुण्य क्या होता है?
मानव को सब का ज्ञान होता है, सब पता होता है, गलत सही क्या होता है...

विशेष घेर में पोटोकाल में मंदिर पहुंचे मंच पर अलक ही सुरक्षा अधिकारियों के घेरे में रहे मोहन भागवत...

मोहन भागवत में सिर्फ मेरा काम कर रहा हु, अगर महादेव शिव ना होते तो  गंगा माता को कोई नहीं रोक पता, आसमान से धरती को चीरते हुवे पाताल पहुंच जाती मां गंगा...

मंदिर समिति की तरफ से आभार dr राजेंद्र गुरु ने माना...


विश्व में संघ की अलक ही पहचान है ...


मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin
9522225666

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार