जनादेश की आवाज

मीडिया प्रवक्ता टीम

समूह समाचार

news bulletin

 

 

उज्जैन ट्राफिक की हालत नाजुक : महाकाल लोक के बात हर दिन रात लगा रहता है लंबा जाम : news bulletin की जानकारी के अनुसार हर दिन हरी फाटक बीच पर रात दिन लंबा जाम लगा रहता है, शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन तो अब जाम लगना आम बात हैं...

हर दिन लगा रहता है लंबा जाम, किसी अधिकारी को कोई फर्क नही पड़ता, हर दिन शाम के टाइम यहां के हालात बे असर हो जाते हैं, और विवाद की स्थिति बन जाती हे, कई बार तो विवाद देखने तक को मिला पर अधिकारी महोदय मामले को रफा दफा कर जाते हे, समाचार का असर कितना होगा ये देखने में आएगा । बड़े वरिष्ठ अधिकारी या जिला वरिष्ठ अधिकारियों के कानो में ये आवाज कितना काम करेगी ये देखने का विषय है...

 

 

 

ट्रैफिक पुलिस बाहरी दर्शन यात्रियों से अमानवीय तरीके से बात करते आम तोर पर देखे जा सकते है, वाहन चालक बाहर का होने के कारण शिकवे शिकायत में नही उलझता पर जांच की जाए तो छोटे कामेचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक एक लहजे में बात करते दिखाई देगे...

 

 

अभी अभी एक दर्शन यात्री का विवाद ट्राफिक पुलिस एक बड़े रूदबेदार अधिकारी से हो गया । 

 

 

29 तारिक को गुरुवार होने के कारण शाम 5 बजे से 7 बजे तक लंबा जाम लगा रहा और कई घंटो तक जाम लगा रहने वाला है, हरी फाटक बीच बंद कर दिया फिर भी उज्जैन ट्राफिक हे की सुधर नही रहा...

 

 

 

 

अधिकारी से लेकर कर्मचारी सब परेशान हैं बहुत से कर्मचारी अपना दबादला करने में लगे हुवे है, की किसी तरह यहां से बाहर हो जाए... रात दिन बस एक ही काम जाम जाम ओर जाम...

 

 

बाहरी यात्री ने गजब के अपशब्द कहे , लंबे जाम में बसे हैं बाबा के दर्शन करने केसे जाए...

 

 

मीडिया प्रवक्ता टीम

समूह समाचार

news bulletin

9522225666

 

 

 

पंकज शर्मा पत्रकार

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार