प्रवासी भारतीय अतिथि महाकाल लोक भ्रमण करेगे :news bulletin
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin
*प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान इन्दौर आने वाले अतिथि महाकाल लोक का भ्रमण करेंगे, कलेक्टर ने अतिथि सत्कार के लिये की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया*
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin
उज्जैन 03 जनवरी। इन्दौर में 8, 9 एवं 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके बाद 11, 12 एवं 13 जनवरी को जी-20 समिट भी आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय एवं फॉरेन डेलीगेट्स इन्दौर पहुंचेंगे। इन्दौर पहुंचने वाले सभी अतिथि उज्जैन आकर महाकाल लोक एवं भगवान श्री महाकालेश्वर, कालभैरव तथा अन्य देवस्थानों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश हैं कि विदेश से आने वाले अतिथियों का अतिथि सत्कार परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया जाये एवं उन्हें महाकाल लोक का भ्रमण कराया जाये। इस सिलसिले में अतिथि सत्कार की तैयारियों को अन्तिम रूप देने एवं दिशा-निर्देश देने के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ महाकाल लोक एवं भगवान महाकालेश्वर मन्दिर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, एडीएम श्री संतोष टैगोर, महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक श्री संदीप सोनी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
प्रवासी भारतीयों के लिये मन्नत गार्डन पार्किंग एवं त्रिवेणी संग्रहालय पर हेल्पडेस्क एवं रिसेप्शन काउंटर स्थापित करने के लिये कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। रिसेप्शन काउंटर पर गाइड उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। कलेक्टर ने इसी के साथ अतिथियों को महाकाल लोक का भ्रमण कराने एवं महाकालेश्वर मन्दिर तक ले जाने के लिये डेडीकेटेड ई-कार्ट लगाने के लिये कहा है। कलेक्टर ने सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश देते हुए 7 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक उक्त व्यवस्थाएं निरन्तर रखने के लिये कहा है।
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin
9522225669