जनादेश की आवाज

मीडिया प्रवक्ता टीम

समूह समाचार

news bulletin

 

 

*निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 4 ग्राम रोजगार सहायक एवं 2 पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी*

 

पंकज शर्मा

पत्रकार & चीफ इन एडिटर

news bulletin

उज्जैन 06 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती जाकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण चार ग्राम रोजगार सहायक एवं दो पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। इन्हीं छह सेवकों से अपना जवाब लिखित में मय साक्ष्य के 11 जनवरी को कार्यालयीन समय में स्वयं कलेक्टर के समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। जवाब प्रस्तुत न करने की दशा में एकतरफा कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व स्वयं का रहेगा।

 

 

news bulletin

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश के तहत जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत बरडिया के ग्राम पंचायत सचिव श्री देवेंद्र गुरदिया को मतदान केन्द्र क्रमांक-7 प्राथमिक शाला भवन, ग्राम पंचायत बमनापाती के सचिव श्री मोहनसिंह चौहान मतदान केन्द्र क्रमांक-92 प्राथमिक शाला भवन, ग्राम पंचायत बरडिया के ग्राम रोजगार सहायक श्री दिग्विजय सिंह को मतदान केन्द्र क्रमांक-8 प्रा.शा.भवन, ग्राम पंचायत गांवड़ीलोधा के ग्राम रोजगार सहायक श्री मेहरबान सिंह सिसौदिया को मतदान केन्द्र क्रमांक-49 प्रा.शा.भवन तथा ग्राम पंचायत धुरेरी के ग्राम रोजगार सहायक श्री पंकज साड़ीवाल को मतदान केन्द्र क्रमांक-112 प्रा.शा.भवन राजोटा में बीएलओ नियुक्त किया था। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश अनुसार फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में 5 दिसम्बर 2022 तक छूटे हुए पात्र मतदाता के नाम जोड़ने एवं 18 से 19 वर्ष की आयु वाले मतदाता के नाम जोड़ने की कार्यवाही नहीं की गई और इस सम्बन्ध में सुपरवाइजर के माध्यम से सूचना देने के उपरान्त भी इनके द्वारा नामावली में नाम जोड़ने की कार्यवाही नहीं की गई। इस कारण उक्त सेवकों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर लिखित में जवाब मय साक्ष्य के मांगा गया है।

मीडिया प्रवक्ता टीम

समूह समाचार

news bulletin

9522225666

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार