बेसूद उज्जैन नगर निगम : गिरते पड़ते स्थानीय शहर वासी :news bulletin
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
बड़े हात्से का इंतजार करते उज्जैन नगर के गड्डे
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin
धर्मिक नगरी उज्जैन का मखौल उड़ाते तेलीवाड़ा चौराहे के बड़े होते जा रहे गड्डे, आए दिन कोई ना कोई हात्सा होता रहता है ।
उज्जैन निगम के कई बड़े अधिकारी शहर के तेलीवाड़े चौराहे से हर दिन निकल दे रहते हे, सब की नजर में है जानलेवा गड्डे, दो तीन दिन में एक ना एक हतसा होता रहता है, कभी स्कूल के मासूम बच्चे अपनी साइकिल से गिरते हैं, तो कभी पापा की परी उड़ती हुवी आ गिरती है यहां तक की बुजुर्ग भी कई बार गोरे इन गड्डो में कोई करे भी तो क्या करे...
तेलीवाड़ा चौराहा शहर का प्रमुख चौराहा है, कोतवाली थाने से सिर्फ 100मीटर की दूरी पर हैं, बस में ही देशी और विदेश कलाली खुली हुवी हैं , आस पास कालेज और गोपाल मंदिर का प्रमुख रास्ता होने के कारण यहां पर भीड़ का आना जाना लगातार लगा रहता है, एक दिन में कई बार जाम लगाते हर कोई देख सकते हैं ।
उज्जैन ट्राफिक पुलिस भी आए दिन जाम लगने से परेशान है, कई घंटो तक लंबा चौड़ा जाम लगा रहता है, आस पास के रहवासियों से पूछा तो बोला की हमने कई बार निगम को बताया पर किसी ने कोई सूद नहीं ली, कई बार शिकायत की पर निगम के अधिकारी कर्मचारी की कानो में जू तक नही रेंगी, अब आप बताओ क्या करे हमारे नेता पारसद भी कुछ नही कर पा रहे हैं।
गिरते पड़ते शहर के आम जन, बेसुद पड़ी उज्जैन नगर निगम , अधिकारी कर्मचारी के नालेज में पूरा मामला पर अभी तक कोई सूद नहीं ली गई इस चौराहे पर 3दिन पहले ही एक बुजुर्ग अपनी साइकिल से गिर पड़ा, उसे लगी और खून भी आया पर कोई करे भी तो क्या करे, सूद लेने वाले ही बेसूद पड़े हुवे हे सोई हुवी नगर की निगम ।
मिडिया प्रवक्ता टीम
news bulletin
9522225666
कोई ना कोई