बाबा के भक्तो के लिए आज से प्रारंभ हुवी प्री पेड़ बूथ सेवा
बाबा के भक्तो के लिए आज से प्रारम्भ हुई प्री पेड बूथ सेवा
news bulletin
उज्जैन (पंकज शर्मा पत्रकार)
आज 16 जन. 2023 को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अंतर्गत माननीय कलेक्टर महोदय व प्रशासक साहब के निर्देश तथा ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के समन्वय से उज्जैन शहर को प्रीपेड बूथ की सौगात प्राप्त हुई.
ऐसे प्रथम प्रीपेड बूथ का शुभारंभ दर्शनार्थियों व अन्य नागरिको के लिए बाबा महाकालेश्वर के दरबार से हरसिद्धि चौराहे से किया गया.
श्रद्धालु एवम आमजन इस प्रक्रिया से ऑटो बुक करवा सकेंगें.
नागरिक गण इस हेतु बूथ पर। पंहुचकर अपनी जानकारी नोट करावेंगे जिसपर तुरन्त पंजीयन होकर उन्हें एक sms प्राप्त होगा व वहीं सूचना संबंधित ऑटो चालक गण को भी मिलेगी. ऑटो न., चालक का मोब न. गंतव्य स्थान व शासकीय दर से किराय की सूचना पाकर व्यक्ति तुरंत निर्धारित ऑटो रिक्शा से अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित व छोटे मार्ग से कम समय मे पंहुच सकेंगें.
प्रीपेड बूथ से श्रद्धालु व नागरिकों को बहुत लाभ होगा जैसे कि ऑटो हेतु भक्तजन को भटकना नही पड़ेगा, कम समय व किराये में सुरक्षित यात्रा हो सकेगी...
news bulletin
इसी तरह ऑटो चालक गण को एक प्लेटफार्म मिलकर शहर के लिए सुरक्षित व सुदृढ परिवहन
व्यवस्था स्थापित होगी.
उदघाटन के अवसर पर सहायक प्रशासक श्री लोकेश चौहान, सहा. प्रशा. अधिकारी
आर के तिवारी, यातायात पुलिस के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
प्रथम दर्शनार्थि, प्रथम पंजीयन करता व चालक गण का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं भगवान श्री महाकाल का प्रसाद प्रदान कर सम्मान किया गया व शुभकामनाएं दी गई.
मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा
पत्रकार
9522225666