जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin

*"विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा ज़रूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कंबल वितरित"*

रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार
news bulletin

*"विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य ज़रूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता प्रदान कर वैधानिक अधिकारों की रक्षा करना है" -श्री अरविंद कुमार जैन, जिला न्यायाधीश*

 

उज्जैन पंकज शर्मा पत्रकार:- *माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन श्रीमान आर. के. वाणी साहब* के निर्देशानुसार *जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार जैन* के मुख्य आतिथ्य में कवेलू कारखाना, नीलगंगा क्षेत्र, उज्जैन में विधिक साक्षरता शिविर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कंबल तथा वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद गरीब लोगों को भीषण सर्दी को देखते हुए उन्हें निःशुल्क कबल एवं वस्त्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि "विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता प्रदान कर वैधानिक अधिकारों की रक्षा करना है" उन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमें निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, भरण पोषण, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम एवं अन्य प्रावधानों की जानकारी शामिल थी। उन्होंने बस्ती के रहवासियों की विभिन्न समस्याओं जैसे बीमारियों को देखते हुए बस्ती में शीघ्रातिशीघ्र निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाने का आश्वासन दिया।

समाजसेवी श्रीमती अमीता जैन ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल एवं वस्त्रों का वितरण किया जाना एक अनुकरणीय कार्य है। उनके द्वारा अपने उद्बोधन में प्राधिकरण के उक्त कार्य को महान उपलब्धि बताया गया। पीएलवी श्रीमती अंजना शुक्ला द्वारा सभी महिलाओं एवं बच्चों से साक्षर बनने की अपील करते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया।

 

इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन, रेडियो दस्तक 90.8 एफएम के डायरेक्टर श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, श्रीमती अमीता जैन एवं पैरालीगल वॉलटियर्स श्रीमती अंजना शुक्ला, श्रीमती रेखा व्यास एवं काफी संख्या में बस्ती के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वॉलंटियर श्रीमती रेखा व्यास द्वारा किया गया।

मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
9522225666

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार