महा शिव रात्रि के महापर्व पर मीडिया के कर्मियों की कवरेज दर्शन व्यवस्था : news bulletin
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
news bulletin
*महाशिवरात्रि एवं शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के लिए मीडिया कवरेज की व्यवस्था*
*पत्रकारो के कवरेज की व्यवस्था महाशिवरात्रि 18 फरवरी*
पंकज शर्मा
पत्रकार & चीफ इन एडिटर
news bulletin
उज्जैन (पंकज शर्मा पत्रकार)
महाशिवरात्रि 18 फरवरी के अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधि खुद की संस्था की आईडी से कवरेज हेतु प्रवेश करेंगे ।
* मीडिया पार्किंग हाटकेश्वर धर्मशाला की ओर रहेगी यहां से बड़ा गणेश जी गली में होकर गेट नंबर 13 से मीडिया का प्रवेश होगा। आग्रह है सभी सम्मानीय साथी टू व्हीलर से जाए ।
* मीडिया के सम्माननीय 19 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे के बाद नियमित कवरेज कर सकेंगे । दोपहर 2 बजे के पूर्व के सभी फोटो -वीडियो जनसपंर्क के द्वारा ग्रुप में तुरंत उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
उज्जैन (पंकज शर्मा पत्रकार)
*शिव ज्योति अर्पण*
18 फरवरी
*रानो जी की छतरी पर मीडिया सेंटर बनाया गया है ।शाम 5:00 बजे के पूर्व तक हाटकेश्वर धर्मशाला की पार्किंग में गाड़ी पार्क कर मीडिया संस्था के प्रतिनिधि खुद के आईडी पर मीडिया सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे ।
* मीडिया कर्मियों को रामघाट के कार्यक्रम की फुटेज हेतु दूरदर्शन की लिंक लाइव लिंक उपलब्ध करवाई जाएगी।
* रामघाट के फोटोग्राफ व शार्ट वीडियो जनसंपर्क की ओर से सम्माननीय मीडिया कर्मियों को पी आरओ ग्रुप में तुरंत उपलब्ध करवाई जाएंगे ।
*कवरेज हेतु पहुंचने के लिए के लिए रूट*
उज्जैन (पंकज शर्मा पत्रकार)
महाशिवरात्रि एवं शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के लिए मीडिया के टू व्हीलर से कवरेज का निर्धारित रूट :-
1 मीडिया के सम्माननीय बंधु महाशिवरात्रि कवरेज के लिए हरीफ़ाटक ब्रिज से नीचे उतर कर बेगमबाग वाले मार्ग से गुदरी होते हुए 24 खंबा होकर हाटकेश्वर/ हरसिद्धि पाल पर पार्किंग करेंगे ।
2 शिव ज्योति अर्पण के लिए हाटकेश्वर / हरसिद्धि पार्किंग पर गाड़ी पार्क करेंगे यहां से पैदल रामानुज कोट होते हुए राणोजी जी की छतरी वाले मुख्य मार्ग से मीडिया सेंटर तक पहुंचेगे ।
news bulletin
*एएसपी श्री अभिषेक आनंद सर ने बताया है कि इस रुट के बारे में व संस्थान के आई डी से मीडिया कवरेज के लिए प्रवेश के बारे में बेरीकेटिंग पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा*
news bulletin
मीडिया प्रवक्ता समूह
समाचार