जानिए- कैसे महाकाल बाबा के होंगे सुगम आसान दिव्य दर्शन : news bulletin
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
news bulletin
उज्जैन (पंकज शर्मा पत्रकार)
जानिए- कैसे होंगे ?
दर्शन यहां से होंगे सामान्य दर्शन - नृसिंह घाट तिराहे स्थित गंगोत्री गार्डन से श्रद्धालु बैरिकेड्स में कतार में लग सकेंगे। यहां से चारधाम, त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार, महाकाल लोक, मानसरोवर द्वार, फैसिलिटी सेंटर से कार्तिकेय मंडपम् व गणेश मंडपम् पहुंचकर दर्शन लाभ ले सकेंगे।
वापसी - सभा मंडपम् की छत, विश्रामधाम होकर गेट नंबर 4 व 5 से बड़ा गणेश के पास से हरसिद्धि तिराहा से वापस नृसिंह घाट तिराहा पर पहुंचेंगे।
10 स्थानों पर पार्किंग, वहां से बस बैरिकेड्स तक ले जाएगी
पार्किंग - प्रशांति धाम उविप्रा मैदान, इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान, हाउसिंग बोर्ड मैदान, मन्नत गार्डन, वाकणकर ब्रिज के पास, कर्कराज पार्किंग, कलोता समाज धर्मशाला, कार्तिक मेला मैदान, कृषि उपार्जन केंद्र मुल्लापुरा। यहां से 100 बस दर्शन के लिए लगाए बैरिकेड्स तक ले जाएंगी।
जूता स्टैंड - भील समाज की धर्मशाला में काला, झालरिया मठ के लिए लाल, हरसिद्धि की पाल के लिए नीला रंग का टोकन दिया जाएगा।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
प्राथमिक उपचार
फायर स्टेशन
खोया-पाया केंद्र
शामियाने व मेटिंग
व्हील चेयर व ई-कार्ट।
ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, हरिफाटक पूरी बंद व गदा पुलिया से भी आगे वाहन नहीं जाने देंगे
महाशिवरात्रि पर हरिफाटक ब्रिज पर वाहन नहीं आने देंगे। गदा पुलिया से भी आगे वाहन नहीं जाएंगे।
इंदौर, देवास व मक्सी से आने वाले वाहन चालक हरिफाटक चौराहा से लालपुल होते हुुए कर्कराज मंदिर पर वाहन पार्क करेंगे।
कर्कराज मंदिर मार्ग की पार्किंग भर जाने पर वाकणकर ब्रिज के पास की पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।
बड़नगर मार्ग आने से श्रद्धालु मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र से होते हुए कार्तिक मेला ग्राउंड पर वाहन पार्क करेंगे।
आगर रोड से आने वाले मकोड़ियाआम के रास्ते पीपलीनाका होते हुए रणजीत हनुमान मंदिर के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
उन्हेल मार्ग से आने वाले साड़ू माता की बावड़ी के रास्ते रणजीत हनुमान मंदिर के समीप वाहन पार्क करेंगे।
मीडिया व पंडे पुजारी हरसिद्धि की पाल पर पार्किंग करेंगे
मीडिया व मंदिर जाने वाले पंडे-पुजारियों के वाहन हरसिद्धि की पाल पर पार्क होंगे लेकिन ये अपील भी की गई है कि वे दो पहिया वाहन से ही आए। यहां गाड़ी रखने के बाद बड़ा गणेश की गली से 13 नंबर गेट से वे मंदिर में प्रवेश करेंगे।
वीआईपी व वीवीआईपी के लिए बेगमबाग का रास्ता आरक्षित रखा है। इस मार्ग से महाकाल लोक होते हुए निर्माल्य द्वार से उन्हें दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।
वीआईपी दर्शन - बेगमबाग से भारत माता मंदिर के सामने से मंदिर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर निर्माल्य गेट से प्रवेश करेंगे।
पंडे-पुजारी व पत्रकार - बड़ा गणेश मंदिर के सामने गेट नंबर 13 कोटितीर्थ कुंड से मंदिर में प्रवेश करेंगे। इसी मार्ग से वापसी।
हर 200 मीटर पर पीने का पानी
बैरिकेड्स में लगे श्रद्धालुओं को हर 200 मीटर पर पानी की बोतल मिल सकेगी। कलेक्टर के अनुसार इसके लिए 3 लाख बोतल मंगवाई है। पार्किंग स्थल पर पानी के टैंकर रखे जाएंगे।
26 जगह लगाएंगे लड्डू प्रसाद काउंटर
हरसिद्धि पाल पार्किंग, हरसिद्धि मंदिर के पास टीन शेड, झालरिया मठ, भील समाज की धर्मशाला, बड़ा गणेश के पास सहित 26 स्थानों पर 24 घंटे लड्डू प्रसादी काउंटर रहेंगे।
600 सीसीटीवी कैमरे, टोल फ्री नंबर जारी
दर्शन मार्ग पर 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया इसके कंट्रोल रूम भी स्थापित किए हैं। किसी भी प्रकार की मदद के लिए श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 18002331008 पर संपर्क कर सकते हैं।
सभी तरह के भारी वाहनों का उज्जैन शहर में आज से प्रवेश बंद
जितने भी भारी वाहन है, उनका शहर के अंदर शुक्रवार से प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी की है। उन्हें इनर रिंग रोड व अन्य बाहरी मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
सीहोर के कुबरेश्वर धाम की भगदड़ से उज्जैन में पुलिस-प्रशासन घबराया; देवास रोड, शाजापुर-मक्सी रोड पर अलर्ट
महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल दर्शन को 10 लाख लोगों के आने का अनुमान लगा तैयारी में जुटे उज्जैन के पुलिस-प्रशासन की सीहोर के कुबरेश्वर धाम में हुई भगदड़ ने बेचैनी बढ़ा दी है। अंदेशा है कुबरेश्वर धाम की भीड़ अचानक से यहां उमड़ी तो कैसे संभालेंगे। पुलिस-प्रशासन ने अब देवास रोड व शाजापुर, मक्सी रोड हाईअलर्ट मान लिया है। गुरुवार से इन दोनों मार्ग से आने वाली भीड़ पर अब 24 घंटे नजर रखना शुरू कर दी है। इसके लिए रेंज स्तर पर अलग से कंट्रोल रूम बनाकर तीन जोन से मॉनीटरिंग की जा रही कि यहां एकदम से भीड़ आए तो कुबरेश्वर धाम जैसे हालत निर्मित न हो सके। उज्जैन में पुलिस के लिए इस समय बड़ी चुनौती महाकाल दर्शन और शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम है।
इसके लिए एक महीने से तैयारी करते हुए पूरी ताकत झोंकी जा रही है, लेकिन सीहोर के कुबरेश्वर धाम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से जो भगदड़ की घटना निर्मित हुई, उसके बाद उज्जैन में गुरुवार को घबराए पुलिस-प्रशासन ने पूरा प्लान चेंज कर दिया व अब विशेष नजर देवास और शाजापुर मक्सी के रास्तों से आने वाली भीड़ व गाड़ियों पर लगा दी है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि एकदम से अगर लाखों की संख्या में रातोरात यहां भीड़ आ गई तो उसे कैसे संभालना है, इसके लिए अलर्ट रह सके।
उज्जैन - महाशिवरात्रि पर्व के सातवें दिन गुरुवार को महाकालेश्वर का उमा-महेश के रूप में शृंगार किया। श्रद्धालुओं को उमा-महेश के एक साथ दर्शन हुए। शुक्रवार को शिव तांडव स्वरूप में दर्शन देंगे।
मंदसौर में महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू - हल्दी से नहाए पशुपतिनाथ, आज हाेगा तिलक कार्यक्रम
मंदसौर - पशुपतिनाथ मंदिर में गुरुवार को महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हो गया। पहले दिन पशुपतिनाथ महादेव को हल्दी का उबटन लगाकर शृंगारित किया। बाबा पशुपतिनाथ के साथ माता पार्वती को भी पुजारियों व श्रद्धालुओं ने हल्दी व मेहंदी लगाई। भक्त इस दौरान पीले वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए और ढोल की थाप पर खूब झूमे। शुक्रवार को बाबा पशुपतिनाथ का तिलक कार्यक्रम होगा। 18 को शुभ विवाह होगा।
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
हिमांशु पत्रकार