महाकाल मंदिर में अवेध दुकानदारी की बाड : सुरक्षा प्रभारी और प्रशासक की नाग के नीचे चल रहा अवेध धंधा : news bulletin
जना आदेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin
उज्जैन पंकज शर्मा पत्रकार
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
news bulletin
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्ययो की समीक्षा हेतु इन दिनों प्रदेश की मुख्या श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीटिंग कर निमार्ण कार्य की गति को लेकर दिशा निर्देश दिए इसी तारतम्य संभागीय आयुक्त ने भी अधिकारी को दिशा निर्देशित किया ।
निर्माण कार्य में गति को लेकर उपरोक्त सभी विभाग चिंतित हैं पर महाकाल मंदिर प्रशासन की अनियमितता साफ देखी जा सकती है, नार्मल इंट्री गेट में अवेध दुकानदार का अपनी दुकानदारी करना महाकाल मंदिर प्रशासन कार्यसेली पर प्रशन उठाती है, जहा सामान्य जन विभाग और प्रशासन शासन दूसरे चरण के कार्य को लेकर चिंतित है वही मंदिर समिति के सुरक्षा प्रभारी और प्रशासक श्री सोनी का रवैया फुटकर दुकान दार के लिए डुल मूल है।
हमारे मीडिया प्रवक्ता टीम समूह समाचार के बिट प्रभारी ने नार्मल संपर्क कर नार्मल गेट पर जाकर देखा तो वहा अनियमित अवेध दुकानदारो का जमावड़ा देखने में आए ।
अवेध दुकान दार बेरिकेट के ऊपर चढ़कर अपनी दुकानदारी करते खुली आंखों से साफ दिखाई देते हैं, जरा सा भी भय उनकी आखों में नही दिखाई देता ।
*हर हफ्ते पैसा देते है तो डर कहिगा*
महाकाल मंदिर समिति के कई बड़े अधिकारी का आना जाना लगा रहता है पर किसी ने अवेध दुकानदारी पर अपने प्रशासक को अवगत तक नही करवाया जबकि 2 दिन पहले ही श्री सोनी ने बड़े गणेश के सामने से अवेध दुकान खड़े रह कर हटवाई पर जिस पर कृपा हफ्ते की होई उसका किया प्रशासक महोदय की पीठ के पीछे फिर अपना बाजरा लगा दिया गया । विस्वनीय सूत्र बताते अभी धागे बेचने वाले, माला बेचने वाले, फूल प्रसाद बेचने वालो ने सुरक्षा अधिकारी और QRD को हफ्ता बांध रखा है , हर हफ्ते उनको उनका पैसा पहुंच जाता है, यहां तक की निशुल्क भोजन साला में सुरक्षा अधिकारी एक मामला तत्कालीन प्रशासक श्री गणेश धाकड़ दुवार पकड़ा पर निजी कंपनी के बड़े अधिकारी की साथ गांठ से मामला रफा दफा कर दिया गाय ।
*थैली बेचने वाले का होगा विडियो वायरल*
अवेध दुकानदारी करने वालो के पास धंधा करने का परमिट, हर हफ्ते देना होगा हफ्ता
महाकाल मंदिर के पास बड़े गणेश पर थैली बेचने वाले एक फुटकर व्यापारी ने अपनी आप बीती महाकाल मीडिया बिट प्रभारी से बात चीत करते हुवे अपनी आप बीती बताई तो कई रोचक जानकारी सामने आई फुटकर व्यापारी के हिसाब से हर हफ्ते हमे 50rs दो नही तो इधर थैली नही बेचना अभी तो एक थप्पड़ धीरे से लगाया हैं, अगली बार सही सबक सिखायेगे हमे हर हफ्ते पैसा दे सब देते हैं और आराम से धंधा करते हैं , तू भी कर हर हफ्ते 50rs हमे दे तुझे भी उनकी तरह परमिट देगे उनके पास परमिट है,हमे हर हफ्ते हफ्ता देना पड़ेगा नही तो महाकाल चौराहे पर धंधा नही कर पायेगा ।
महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारी और सहायक प्रशासक यहां तक की प्रशासक के नालेज में भी सारे पॉइंट क्लियर पर छाज को आंच कहा
निजी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी को महाकाल सुरक्षा प्रभारी श्री राजकुमार कई बार बोल चुके पर आज तक हालात जश को दश
प्रभारी बोल बोल थक गए पर अवेध दुकानदारी महाकाल मंदिर समिति हटा ना सकी, कंट्रोल रूम से कई बार दिन में बताया जाता है पर दुकान वही लगती है वह भी बेरिकेट के ऊपर पर छत्री के अंदर मजाल है कोई हटा दे, हटाने वाले और मिले हुवे हे अधिकारी
मीडिया प्रवक्ता टीम
समूह समाचार
news bulletin
9522225666