उज्जैन / पंकज शर्मा पत्रकार

 

जे हो भोले बाबा , इन दिनों बाबा की नगरी उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा की धूम है , व्यापक , विशाल अलौकिक पंडाल का निर्माण कर, मंच पर देवो के देव महादेव, भूतभावन महाकालेश्वर बाबा का ओरिजनल प्रतिभिम का निर्माण कर शिव महा पुराण कथा का अपने मुखारबिंद से कथा करेगे और साथ ही चौरासी महादेव यात्रा के बारे में विस्तार से बतायेगे ।

 

 

 

 

इसी क्रम में महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी ने भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले अनेको अनेक दर्शन यात्रियों की दर्शन सुविधा भी चाक चौबंद की होई है । 2 दिन पहले से ही सारी व्यवस्था का मुयायना खुद प्रशासक और मंदिर समिति की टीम कर रही हैं । महाकाल प्रशासक सोनी के अनुसार बाबा के भक्तो को सरल सुगम दर्शन होगे, रास्ते में जल सुविधा नि शुल्क व्यवथा रहेगी ।

 

 

 

 

 

प्रदोष के कारण आज गर्भ गृह से नियमित दर्शन व्यवस्था, आज विशेष प्रदोष का वृत हैं, बाबा खुद इस वृत को कई वर्षो से करते आ रहे हे, आज के भोग में बाबा को फरियाली अर्पित होता आया है, इस अवसर का महत्व अलक हैं, कई भक्त प्रदोष के दिन ही बाबा के विशेष दर्शन करने आते हैं, पंडित पुजारी परिवार के लोग आज दर्शन करने आते हैं, सिर्फ आज ही विशेष गर्भ ग्रह की अनुमति प्रदान की गई हैं ।

 

 

 

 

आम जनता के लिए गर्भ गृह से दर्शन करना बंद , हजारों की संख्या में कई किलो मीटर की यात्रा कर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने और महाकाल महाराज के दर्शन करने भक्त आयेगे ।

 

 

 

सामान्य प्रशासन इस समय को चुनौती के रूप में लेकर उचित व्यव्स्था का निर्माण कर हजारों की संख्या में शिव भक्तो की सेवा के उद्धेस्य से कार्यरत हैं, सीहोर की तरह बाबा की नगरी उज्जैन में कोई भी किसी भी प्रकार की असुविधा खड़ी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।

प्रशासन शासन के अधिकारी कर्मचारी सब उचित व्यव्स्था बनाने में लगा हुवा हैं, शहर की सभी होटल, धर्मशाला, लाज, वेयर हाउस सब फुल हो गए हैं, आगामी जन लौट को देखते हुवे हाई व्यव्स्था का इतजाम कर रखे हैं हमारे जिला अधिकारी और संभागीय अधिकारी सब कई दिनों से लगे हुवे हैं ।

 

 

 

मीडिया प्रवक्ता अपडेट

न्यूज़ सोर्स : मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार news bulletin