संत सागर होता है : निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मां मंदाकिनी पूरी : news bulletin
Ujjian / पंकज शर्मा पत्रकार
निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मां मंदाकिनी पूरी ने आज शाम को बाबा महाकाल के दर्शन पूजन गर्भ ग्रह से किए ।
गुरु देव के आदेश का पालन करते हुवे बड़ा दिल किया और मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के माफी मांगने पर हार पीना कर माफ कर दिया।
महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने अपनी गलती मानते हुवे निर्जनी अखाड़े की महा मंडलेशुवर मां मंदाकिनी से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी कोई गलती ना होगी इस बात का विश्वास दिया साधु संत छोटे हो या बड़े सब को बाबा महाकाल के दर्शन उचित सरल तरीके के साथ होगे, किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं होगा ।
महाकाल मंदिर अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने मां मंदाकिनी को सादर आमंत्रित कर गर्भ ग्रह से दर्शन पूजन करवाया और विश्वास दिलाया कि आगे किसी भी साधु संतो के साथ मंदिर में ऐसे व्यवहार नही होगा, सब को उचित सुगम दर्शन व्यवस्था प्रदान होगी ।
निरंजनी अखाड़े की महामंडेलशुवार मां मंदाकिनी पूरी ने बड़ा दिल करते हुवे महाकाल प्रशासक संदीप सोनी को माफ कर दिया और हमारे मीडिया चेनल से बात कर बताया की संत सागर की तरह होता हैं, कई नाले नाली उसमे समा जाते हैं , वहा सब को अपना रूप देता है, मा की जांग पर बच्चा पेसाब कर देता है तो वह साफ करती है ना की काट देती हे, मेरे पिता समाधि में हे पूजनीय गुरु देव के आदेश और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कलेक्टर के आमंत्रण पर बाबा के दर्शन करने आई हू, सब संत साधु और आम जनता को सरल दर्शन सुविधा प्रदान हो, ईश्वर की अनेक आंखे होती है, उनको सब पता हे चिटी को क्या चाहिए हाथी को क्या देना हे,
मां मंदाकिनी पूरी ने संत के अपमान करने पर महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को हार पिनाकर माफ कर दिया ।