उज्जैन / लोकेशन
 महाकाल मंदिर

 

पंकज शर्मा पत्रकार
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
महाकाल मंदिर में दो माह तक गर्भ ग्रह  प्रवेश पूर्णतः बंद

महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष  जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने 25 तारीख को महाकाल लोक में मीटिंग के तोरण सर्व सहमति से निर्णय लिया की...

1. 4 तरखी से 11 दिसंबर तक गर्भ गृह पूर्णहत बंद रहेगा, मंदिर के पंडित पुजारी पुरोहित नीत वैधानिक पूजन अर्चन सतत करते रहेंगे ।

2. 1500 रुपिए की जल अभिषेक रसीद बंद रहेगी ।

3.  महाभोग लड्डू प्रसाद 400rs किलो की जगह अब सावन मास में 500rs किलो बिगेगा ।

4. कावड़ यात्रियों को शनिवार,रविवार, सोमवार छोड़ कर मंगलवार, बुधवार, गुरवार, शुक्रवार को गेट no 1से ओर गेट no 4 से प्रवेश मिलेगा ।

5. बाबा की सावन मास की सवारी में नियमित भजन मंडली को अनुमति मिलेगी, भजन मंडलियों को नियम का पालन करना पड़ेगा ।

6. अलक से नई भजन मंडली को सवारी में प्रवेश नहीं मिलेगा ।

7. Ujjian वासियों को 11जुलाई से अलक से प्रवेश दिया जायेगा, आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश मिलेगा, महपोर मुकेश जी ने ujjian वासियों को नई सौगात दी...

8. 10बेट का सर्व सुविधा युक्त 
हास्पिटल , 10जगह बनाया जायेगा ।

9. हजारों लाखों दर्शन यात्रियों को सरल आसान तरीके से दर्शन लाभ मिलेगा ।

 


अन्य खबरों के लिए सर्च करे
news bulletin Live

शिकायत सुझाव के लिए
9522225666
9300886399

न्यूज़ सोर्स : मीडिया हाउस news bulletin