उज्जैन / लोकेशन

महाकाल मंदिर

पंकज शर्मा पत्रकार

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैनवासियो को नई सौगात प्रदान की गई हैं, बाबा की नगरी में ही बाबा के भक्त बेकार नियम कायते की उल्लू झुल्लू के नियम के चलते काभी समय से दूर हो गए थे । हमारे लोकप्रिय उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने उज्जैन वासियों को सोकात दी, निशुल्क दर्शन करेगे बाबा महाकाल के सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखा कर...

 

उज्जैनवासियों हेतु निशुल्क नगर द्वार का प्रारंभ आज से होगा

 

अवंतिका द्वार क्रमांक 01 से दिया जायेगा नगरवासियों को प्रवेश

 

 

उज्जैन /पंकज शर्मा पत्रकार

11 जुलाई 2023 से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों  कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री कुमार पुरुषोत्तम, महापौर श्री मुकेश टटवाल , समिति सदस्य श्री पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेन्द्र शर्मा "गुरुजी", श्री राम पुजारी के प्रयासो से दिनांक 25 जून 2023 की बैठक में  हुए निर्णयानुसार स्थानीय निवासी आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। उनके लिए अलग से द्वार की व्यवस्था की गई है ।

 

 

उज्जैन वासियों को निशुल्क दर्शन होगे बाबा महाकाल के नगरवासी  अवंतिका द्वार क्रमांक 01 से  प्रवेश कर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु जा सकेगे।

 

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि,  दिनांक 11 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे सर्वप्रथम उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं समिति सदस्यों द्वारा अवंतिका द्वार का शुभारम्भ किया जायेगा।

 

 

 07 दिनों तक उज्जैन शहर के लोग आधार कार्ड दिखाकर 11 जुलाई से मंदिर में निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे। 

 

 

 

मंदिर प्रशासक ने बताया कि, अतिशीघ्र उज्जैनवासियों के लिए मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर एक लिंक जनरेट करगे, जिसके माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेगे । रजिस्ट्रेशन में दर्शनार्थियो के फोटो को आधार से लिंक करने के बाद दर्शनार्थी कभी भी भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन हेतु आ सकेगे । 

 

 

ज्ञात हो कि, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती है। आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाए की गई  है।

 

 मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोलफ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।

न्यूज़ सोर्स : मीडिया हाउस news bulletin