रफतार के साथ

सटीक प्रामाणिक खबर

सिर्फ नाम ही काफी हैं

सरकार...

news bulletin

 

 

सोपास संगठन की प्रेस वार्ता, नियम अनुसार भुगतान करने की मांग को लेकर आज सोपास संगठन ने प्रेस क्लब ने सरकार के लिए प्रेस वार्ता कर याद दिलाया अपना वादा...

 

 

पंकज शर्मा

 पत्रकार की कलम से...

 

✍🏻नियम अनुसार भुगतान नहीं होने पर होना चरणबद्ध होगा अदोलन...

 

 

 

✍🏻चुनावी साल में कही सोपासा संगठन खड़ी ना करते सरकार के लिए मुसीबत...

 

 

✍🏻 हजारों की संख्या में वोटिंग हैं सोपास संगठन की परिवार सहित अदोलन होगा तो सरकार का समीकरण बिकरेगा...

 

 

ज्ञात हो की सोपास संगठन के अध्यक्ष , सचिव, उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर सरकार से अपना नियम अनुसार भुगतान करने की मांग की और साथ ही सरकार को बता दिया अपना वादा, भोपाल में जन सभा के दौरान प्रदेश के मुख्या ने शिवराज सिंह चौहान ने मंच से तय तारीख पर बकाया सोपास संगठन के भुगतान के लिए एलान किया तारीख निकले ने बात संगठन आगामी अदोलन की तैयारी में लग गई। 

 

 

प्रेस वार्ता के जरिए संगठन ने सरकार को अपना वादा याद दिलाया और नियम अनुसार भुगतान नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से अदोलन करेगे जैसे विभाग द्वारा हनुमान चालीसा पाठ, मनवा शंखाला, भूख हरताल, ज्ञापन, विरोध आदि करने की रण नीति बना कर अपना तय नियम अनुसार भुगतान करवाया जावेगा ।

 

एक तरफ तो सरकार नई नई नीति बना कर वोटरो को लुभाने का प्रयास करती जा रही हैं वही दूसरी ओर अपने भानेज भाजियो के शिक्षा वंजित करने में लग रही है, प्रदेश के मुख्या ने जब भरे मंच से एलान किया था की इस तारीख को भुगतान हो जायेगा तो आज तक किस कारण से नियम अनुसार भुगतान नहीं हो पाया ।

 

 

प्रेस वार्ता में सोपास संगठन के शहर अध्यक्ष जितेंद्र शिंदे, शहर सचिव मनीष रावला, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र निगम, जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल (सुरसा) और कई पद अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे, प्रेस वार्ता के जरीए शिवराज सरकार को संदेश दिया की जल्द नियम अनुसार भुगतान करवा दे नही तो सोपास संगठन द्वारा चरणबद्ध तरीके से अदोलन होगा ।

 

 

शिकवे शिकायत सुझाव के लिए

पंकज शर्मा पत्रकार

चीफ इन एडिटर

news bulletin

9522225666

9300886399

न्यूज़ सोर्स : news bulletin मीडिया हाउस