रफ्तार के साथ

सटीक प्रामाणिक खबर

सिर्फ नाम ही काफी हैं

सरकार...

news bulletin

 

फिल्म प्रसारण पर होगा विरोध दर्ज , भगवान महाकाल मंदिर के दृश्य हटाने की मांग हुई तेज

 

 

 

पंकज शर्मा पत्रकार

चीफ इन एडिटर

news bulletin

 

 

ओ माई गॉड 2 फिल्म के प्रसारण को लेकर अखिल भारतीय पुरोहित संघ के बैनर तले महाकाल पुरोहित पंडित महेश शर्मा ने उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम को मगलवर को होने वाली जन सुनवाई में आवेदन दिया और बात चीत करते हुवे कहा की भगवान महाकाल हिंदुओ की आस्था का केंद्र बिंदु है और भगवान शिव को कचोरी खरीदे हुवे दिखाया गया हैं साथ ही फिल्म को A आर्टिफिकेट दिया हुआ है जिसका मतलब साफ हे की 16 साल के बालक बालिका इस फिल्म को नही देख पाएंगे, फिल्म में असलीलता दिखाई गई हैं ।

 

 

महाकाल पुरोहित पंडित महेश गुरु ने मीडिया से चर्चा कर साफ कहा की उज्जैन जिले में फिल्म के प्रसारण को जिले में रोकने का पावर जिला कलेक्टर के पास होता हे , फिल्म में महाकाल मंदिर के सभी दृश्य हटाए जाए

 

 

 

ओ माय गॉड 2 फिल्म को लेकर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष और वकील ने दिया सूचना पत्र दिया और जिला कलेक्टर की जन सुनवाई में ज्ञापन दिया

 

एडवोकेट अभिलाष व्यास ने ओ माय गॉड ओके निर्देश अमित राय एवं विपुल शाह अध्यक्ष भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा प्रसून कुमार जोशी अध्यक्ष फिल्म निर्माता डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी सूचना पत्र भेजा है।

महाकाल मंदिर से जुड़े सभी शार्ट हटाने की मांग की नही तो फिल्म प्रसारण पर रोड से विरोध दर्ज करवाया जायेगा।

न्यूज़ सोर्स : news bulletin media हाउस