उज्जैन पुलिस के नव नियुक्त अधिकारी गण के संपर्क no जन हित में जारी : news bulletin
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
उज्जैन पुलिस की सर्जरी , नव नियुक्त अधिकारी के कांटेक्ट मोबाइल no की सूची जन हित में जारी...
पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ एडिटर
news bulletin
इन दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही में जिले में चार-पांच सालों से जमे टीआई तत्काल हटाया और अन्य सभी अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
जिस पर उनके स्थान पर अन्य जिलों से भी टीआई व अन्य अधिकारी उज्जैन भेजे गए थे, जिनके संपर्क मोबाइल no जन हित में news bulletin media के माध्यम से जारी की जा रही हैं
जिनमें से अधिकतर अधिकारियों को एसपी सचिन शर्मा ने अनुविभाग व थानों पर पदस्थ कर दिया है। चूंकि जिले का हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि उसके थाना क्षेत्र का टीआई और अनुविभाग का सीएसपी या एसडीओपी कौन है ?
जिले में पदस्थ सभी नए टीआई और अधिकारियों की सूची news bulletin media दुवार जन हित में प्रकाशित कर रहा है।
इन में या इनके नामों, पदों, मोबाइल नंबर और संबंधित थाने एवं विभाग के नामों में कोई गलती होती है, तो न्यूज बुलेटिन मीडिया ग्रुप को जिम्मेदार नहीं लेगा कारण क्योंकि यह सूची पुलिस विभाग द्वारा ही उपलब्ध करवाई गई है।
जिस पर पुलिस विभाग की सूची के अनुसार जिले के इन थानों व अनुविभाग में अब ये टीआई और सीएसपी व एसडीओपी पदस्थ किए गए हैं।
अधिकारी पद मोबाइल
नितेश भार्गव एएसपी देहात 94250-00550
गुरूप्रसाद पाराशर शहरएएसपीपश्चिम 94254-00800
जयंतसिंह राठौर शहर एएसपी पूर्व 94250-47799
अजय जैन एसपी एसबी 79995-70593
दिलीप सोनी एसपी ईओडब्ल्यू 98260-76767
अनिल विश्वकर्मा एसपी लोकायुक्त 94250-46394
श्रीमती मीना चौहान एसपी अजाक 94068-37901
श्रीमती निवेदिता गुप्ता एसपी जीआरपी 70491-50057
मनोज साहू एसपी जेल 89894-85768
सुश्री चंचल नागर एएसपी सीआईडी 94251-85384
अभिजीत रावत डीएसपी एसटीएफ 94253-86024
रंजीतसिंह आरआई 96307-60607
धर्मेंद्र शर्मा सूबेदार प्रोटोकाल 80858-56897
सौरभ शुक्ला सूबेदार प्रोटोकाल 98938-99960
फाल्गुनी पाल एसआई आईटी सेल 70000-90386
प्रतीक यादव एसआई साइबरसेल 91114-50540
अमित परिहार एसआई प्रभारी राज्य साइबर सेल 98061-84156
ओपी मिश्रा सीएसपी कोतवाली 93027-49296
शैलेंद्र शर्मा टीआई कोतवाली 94253-83007
अविनाशसिंह सेंगर टीआईखाराकुआं 94243-13964
अजय वर्मा टीआई महाकाल 81200-00706
दिनेशपटेलएसआईमहाकालचौकीप्रभारी94253-20393
श्रीमती दीपिकाशिंदेसीएसपीमाधवनगर94250-93149
योगेंद्र यादव टीआई माधवनगर 94240-84000
मोहन जाट टीआई देवासगेट 99936-78280
विवेक कनोड़िया टीआई नीलगंगा 80854-16067
सुमितअग्रवालसीएसपीजीवाजीगंज 83199-34698
नरेंद्र यादव टीआई जीवाजीगंज 70003-77800
जगदीश गोयल टीआई भैरवगढ़ 70001-25122
आनंद तिवारी टीआई चिमनगंज94259-50489
करण खोवाल टीआई पंवासा 62608-12108
श्रीमति दीपिका शिंदेसीएसपीनानाखेड़ा94250-93149
कमल निंगवाल टीआई नानाखेड़ा 99266-42093
कमल गेहलोत टीआई नागझिरी 79879-13838
बल्लू मंडलोई टीआई चिंतामन 97555-25539
दिलीप मोर्य टीआई अजाक 94066-89958
संतोष कौल डीएसपी मुख्यालय 89891-85638
मुकेश ईजारदार टीआई नरवर 94258-54800
आनंद भाबोर टीआई घटि्टया 78690-65001
प्रदीप राजपूत चौकीप्रभारीपानबिहार79873-11315
विक्रम कनपुरिया ट्रेफिक डीएसपी 87703-26118
संतोष कौल ट्रेफिक डीएसपी 89891-85638
दिलीपसिंह परिहार टीआईयातायात 94253-91391
श्रीमती रेणुका मिश्रा (एएसआई) प्रभारी महिला थाना 79872-21521
संजय यादव(एसआई)शाखाप्रभारीक्राइम94259-89224
सुनील बरकडे एसडीओपी महिदपुर 94069-75400
राजवीर गुर्जर टीआई महिदपुर 98936-69911
मनीष दुबे टीआई महिदपुर रोड 87700-30704
विरेंद्र बंदेवार टीआई झारडा 94068-78961
शैलेंद्र अलावा टीआई राघवी 97544-71790
महेंद्र परमार एसडीओपी बड़नगर 94253-32306
दीनबंधुसिंह तोमर टीआई बड़नगर 94254-91117
चंद्रिका यादव टीआई इंगोरिया 98274-47320
श्रीमती पुष्पा प्रजापति एसडीओपी खाचरौद 98268-67402
संतोष यादव (एसआई) चौकी प्रभारी चापाखेड़ा 99264-56395
अशोक बैरागी टीआई भाटपचलाना 99816-86848
बृजेश सक्सेना सीएसपी नागदा 88391-77647
नलीन बुधोलिया टीआई नागदा 90095-12323
कृष्णलाल चंदानी (प्रो. आईपीएस) टीआई उन्हेल 96508-04867
योगिता उपाध्याय (एसआई) टीआई बिरलाग्राम 90748-36273
रमेश कलथिया टीआई तराना 96857-89292
अशोक शर्मा टीआई माकड़ौन 95759-42227
भागीरथ शर्मा (एएसआई) चौकी प्रभारी रूपाखेड़ी 87704-38055
श्रीमती लीला सोलंकी टीआई कायथा 88393-46252
श्रीमती ज्योति शर्मा टीआई जीआरपी 70491-50057
उज्जैन दक्षिण विधानसभा में मंत्री मोहन यादव ने साढ़े तीन साल से पदस्थ नहीं होने दिया एक भी टीआई, अब ये हैं नए टीआई
उज्जैन दक्षिण विधानसभा से 2018 में उज्जैन उत्तर निवासी मोहन यादव दूसरी बार विधायक बने थे। मार्च 2020 में प्रदेश में महज 15 महिने की कांग्रेस सरकार गिरकर फिर 15 साल पुरानी भाजपा सरकार लौटी थी। इस भाजपा की शिवराज सरकार में मोहन यादव प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री बनाए गए थे। तब से अब तक उनके उच्च शिक्षा मंत्री रहते उनके दक्षिण विधानसभा में एक भी थाने पर सवर्ण टीआई पदस्थ नहीं किए गए थे। जबकि इस विधानसभा में सवर्ण जाति के करीब 70 प्रतिशत वोट हैं। बावजूद मंत्री यादव ने इसके लिए न कोई पहल की और न ही इसके लिए अधिकारियों पर कोई दवाब बनाया। अब एक बार फिर उनकी उज्जैन दक्षिण विधानसभा के थानों में नए टीआई पदस्थ किए गए हैं, जो इसप्रकार हैं।
दक्षिण विधानसभा थाने पदस्थ नए टीआई
माधवनगर योगेंद्र यादव
देवासगेट मोहन जाट
नीलगंगा विवेक कनोड़िया
नानाखेड़ा कमल निंगवाल
नागझिरी कमल गेहलोत
चिंतामण बल्लू मंडलोई
पंवासा करण खोवाल
अजाक दिलीप मोर्य
एसपी शर्मा ने अपने स्टैनो दुबे को पदच्युत किया, अब राठौर बने स्टैनो
एसपी सचिन शर्मा ने अपने स्टैनो रवि चौबे को पदच्युत किया है। उन्हें अब देहात एएसपी नितेश भार्गव का रीडर बनाया गया है जबकि एएसपी देहात के रीडर रहे नितेश राठौर को पदोन्नत करते हुए उन्हें एसपी शर्मा का रीडर बनाया गया है।
गौरतलब है कि रवि चौबे करीब 12-13 साल से उज्जैन एसपी के स्टेनो पदस्थ थे। कई पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ आरटीआई भी लगा रखी है। बताया जाता है कि उन्होंने पत्नी के नाम पर कई टीआई और पुलिसकर्मियों की बीमा पॉलिसी कर रखी है। वे अन्य पुलिसकर्मियों पर भी बीमा पॉलिसी करवाए जाने का दवाब बनाते थे। संभवत: ये जानकारी लगने पर ही एसपी शर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर दिया। फिलहाल देहात एएसपी से एसपी के स्टैनो पर प्रमोशन किए गए नितेश राठौर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। वहीं पदच्युत किए गए स्टैनो रवि चौबे ने भी देहात एएसपी का स्टैनो का प्रभार संभाल लिया है।
CONTACT 9522225666
news bulletin media हाऊस