अजब गजब प्रदेश महारो मध्य प्रदेश सिद्ध करती नागदा निगम : जीवित पति को मृत घोषित कर विधवा योजना का लाभ अन्य किसी और को... उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम के सामने आया नया मामला : news bulletin
मध्य प्रदेश अजब गजब प्रदेश हैं इस का जिंदा उदाहरण आज कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम की मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई में देखने को मिली
रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम हि काफी हैं
सरकार...
news bulletin
नागदा निगम की महिला सुनीता पोरवाल अपने पति राजेंद्र पोरवाल को लेकर नागदा से जन सुनवाई में गुहार लगाने पहुंची ।
पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ एडिटर
news bulletin
9522225666
9300886399
मामले के अनुसार उनके पति को पिछले 5 वर्षो से मृत घोषित कर विधवा पेंशन का लाभ किसी अन्य को दिया जा रहा था ।
प्रदेश के मुख्या शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना का लाभ लेने जब महिला निगम कार्यालय पहुंची तो पता चला की उनके पति को पिछले 5 वर्षो से मृत घोषित कर रखा है ।
नागदा निवासी सरकारी कर्मचारी की मन मानी साफ दिखाई दे रही है, इस प्रकार तो जवाबदार की नाक के नीचे सहमति से सरकारी काम काज में कई प्रकार की नाना खामियां का जखीरा मिलता होगा ।
मामले के अनुसार महिला अपने पति को जीवित करवाने के लिए मगलवार को कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम के पास आश बंधकर आई है देखने का विषय है की कलेक्टर साहब क्या उचित कार्यवाही करते है और आरोपी पर कोन सी कार्यवाही होती है ।
महिला के पति को सरकारी कागज़ में जीवित प्रामाणिकता मिलेगी या जिंदा होने के बात भी मृत बने रहेंगे
जन सुनवाई में पति को जिंदा करने पहुंची पीड़ित महिला
लाडली बहना योजना के लाभ के कारण पता चला खेल निगम का
नागदा निगम का नया कारनामा
जीवित होने के बात भी 5 वर्षो से मृत घोषित कर रखा
विधवा पेंशन का लाभ किसी अन्य के खातों में जारी