महाकाल मंदिर में दान का सिलसिला लगातार चालू : रतलाम के भक्त द्वारा 5 लाख दान देने की घोषणा


रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
news bulletin


विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दान का सिल सिला लगातार चालू है, देश दुनिया से भगवान महाकाल के भक्त हजारों किलो मीटर की यात्रा कर आते हैं और अपनी यथा शक्ति के अनुरूप भगवान महाकाल के दरबार में इच्छा अनुसार दान कर जाते हैं ।

यहां दान कई माध्यम से होता रहता है, भक्त अपनी मर्जी से इच्छा अनुसार सामग्री, दान कर जाते है, कई भक्त मंदिर की अवस्था अनुसार महाकाल मंदिर समिति से संपर्क कर अवस्था अनुसार सामग्री दान कर देते हैं ताकि बाबा महाकाल के दरबार में  उनके द्वारा भेट हुई सामग्री उपयोग हो सके। 


महाकाल मंदिर समिति द्वारा दान दाता के पूछने पर अवस्कता समर्गी बता दी जाती है, बाबा के भक्त दुवारा नियमानुसार अच्छी सामग्री उपलध कर वाई जाति है, इस बार रतलाम के  भक्त बलवीर सिंह दुवारा आई डी शाखा की सामग्री दान देगे। 


आज ही रतलाम के भक्त द्वारा  आई टी शाखा में लगभग 5 लाख रूपिये की  आई डी सामग्री दान देने, उक्त रतलाम निवासी बलवीर सिंह दुवारा पहले भी लाखो रुपिए का दान कर चुके है और अब भी लगभग 5 लाख की सामग्री  आईडी शाखा में दान देगे ।


महाकाल मंदिर समिति की अच्छी दर्शन व्यवस्था को देखते हुवे खुश होकर अपर कलेक्टर / महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को धन्यवाद दिया और लगभग 5 लाख रूपिय की दान सामग्री दान देने की घोषण कर दी ।


महाकाल मंदिर समिति सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह द्वारा दान दाता बलवीर सिंह को प्रतीक चिन्ह, भोग प्रसाद आदि से समनित किया और धन्यवाद दिया ।


रतलाम से आए भक्त बलवीर सिंह ने महाकाल मंदिर समिति की उतम दर्शन व्यवथा को देखते लगभग 5 लाख रूपिए  की 
आई डी संबंधित सामग्री दान देगे । ज्ञात हो की पूर्व में भी  रतलाम निवासी बलवीर सिंह ने लाखो की सामग्री दान दी हैं इस बार उनके द्वारा आई डी शाखा में सामग्री दान देगे ।

न्यूज़ सोर्स : news bulletin media