नो नेगेटिव खबर इन 
महाकाल मंदिर सुरक्षा...

 

उज्जैन की मिडिया नेगेटिव नही , जो देखती है वही दिखती है, सत्य को नेगेटिव कहने वाले अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज है और आरोपित है 


रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
News bulletin media

बिना जांच के बड़ा बैग मंदिर में ले जाते किसी भी सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, मंदिर कर्मचारी, प्रभारी या प्रभारी अधिकारी तक को नहीं दिखा, घटना के बात सिर्फ cctv केमरे के माध्यम से आरोपियों को खखलने का काम कर अपनी जवाबदारी से इति श्री कर लिया जावेगा और किसी और की तरफ जवाबदेही मोड़ कर छुटकारा पा लिया जायेगा ।

बात इतनी सी है की सभी व्यवस्था नियम कायते जगह हैं पर इनका उपयोग किन प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रशासक, प्रशासक और समिति अध्यक्ष मान्य जिला कलेक्टर के आदेश से नही हो पा रहा है। ज्ञान चांदो के लिए किसी भी खबर समाचार का वीडियो हमारे पास उबल्ब्ध है , अगर चाहिए तो माग लेना या शोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा दिया जायेगा ।


आपस में उलझते रहते है, महाकाल मंदिर सब का है, सब पैसा लेते है और सब के पास जवाबदारी है पर अपना काम कोन पूरा करे सब सिद्ध बने बैठे हैं और व्यापार में लगे हुवे है, अपना अपना पॉइंट क्लियर करवाते हैं और ईमानदार बन बैठे हैं, लोकायुक्त में जिनके नाम का केस चल रहा है, वही सबसे बड़े सिद्ध अधिकारी हैं, उनके पास बड़ी से बड़ी जवाबदारी है, वही सब देखते है 


बिना जांच पड़ताल के बाहरी यात्री महाकाल मंदिर, महाकाल लोक में भारी भारी बैग लेकर प्रवेश कर जाते हैं, तो उनके बेग में क्या है ?

कहा है लाकर सुविधा ?

ये सुरक्षा के हिसाब से कोई पूछने वाला तक नही, पूछने पर सब कुछ बाबा के ऊपर छोड़ देते हैं, जो होगा अच्छा होगा, अपने को क्या ?


सब खेल करने में लगे हुवे हे, सह मत का खेल रोज होता रहता है महाकाल मंदिर दरबार में... ?
उसने ये किया उसने वहा किया पर अपने कुछ नहीं किया ।

अभी सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशन चिन्ह है ?

केसे करेगे बात ।

 

 


पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ एडिटर news bulletin media दम है तो रोक लो...


महाकाल सुरक्षा 
विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर देश दुनिया का वीआईपी पॉइंट है, ओर यहां महाकाल लोक बनने के बात हिंदुओ का सैलाब उमड़ता रहता है, यहां तक की स्थानीय प्रशासन का दम भी भरने लग जाता है, पूरे शहर में जाम की स्थिति लगी रहती है, कई प्रकार के तीज तेवेहार, नाहन लगातार चलते रहते हैं, महाकाल लोक बनने के बात व्यापारी स्तर में कई गुना बड़ोत्री हुई हैं, मंदिर के आस  पास महाकाल लोक बनने के बात होटलों की बाड़ सी आ गई हैं, सब का व्यवसाय बड़ित्री की और जा रहा है ।


अब बात करते हैं सुरक्षा की और निजी कंपनी की महाकाल मंदिर में तीन निजी कंपनी सेवा दे रही हैं

कृष्णा सर्विसेस


क्रिस्टल

VR

इन के बारे में अपने पाठकों को अगले समाचार में विस्तार से जानकारी देगे ।

 

 


हर रोज मंदिर में क्रिकेट खेला जाता है, बाहरी यात्री को होती रहती है परेशानी, सब कुछ राम भरोसे चल रहा महाकाल मंदिर में, सुनने समझने जानने वाला 

मंदिर से लगा हुआ क्षेत्र अपना नही हे, पर मंदिर के निजी कंपनी सुरक्षा कर्मी सब तरफ लगाए जाते हे, उनकी नाक के नीचे रोज क्रिकेट खेला जाता है, चर्चित वीडियो बड़े अधिकारी को दिखाया तो कान में जूं तक नहीं रेंगी और कह दिया अपना विषय नही है ये मंदिर के बाहर का विषय है, हमारी मीडिया चेनल समूह के पास पुख्ता वीडियो मोजूद हे...


महाकाल मंदिर में कई घटना घटित होगी तो जवाबदारी किस की रहेगी ?

अधिकारी एक दूसरे के ऊपर डोलेगे और अपनो को बचाने का प्रयास करेगे जो अपना होगा उसे बचलिया जायेगा और दूसरा होगा तो निपटा दिया जायेगा, छोटे मोटे निजी कंपनी के कर्मचारी को निपटा कर चाटू कारिकता मीडिया वालो से खबर के माध्यम से वाह वाही लूट कर अपना खोखला रुतबा सिद्ध कर दिया जावेगा...

 


अन्य खबरों समाचारों अपटेड के लिए संपर्क करे news bulletin media...

न्यूज़ सोर्स : news bulletin media दम है तो रोक लो