रफतार के साथ 
सटीक प्रामाणिक खबर 
सिर्फ नाम ही काफी हैं
 सरकार...
news bulletin media 

 विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिवस विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित  की जा रही है।


पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ एडिटर
News bulletin media
दम है तो रोक लो

इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत  दिनांक 17/10/23 को उज्जैन जिले के समस्त महाविद्यालयों में विद्यर्थियों से *मतदाता संकल्प पत्र* भरवाए गए।शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन, शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन
शासकीय महाविद्यालय कायथा,
शासकीय महाविद्यालय नागदा 
शासकीय महाविद्यालय उन्हेल
शासकीय महाविद्यालय तराना 
 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़नगर ,शासकीय कन्या महाविद्यालय नागदा, शासकीय महाविद्यालय माकड़ौन, शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में विद्यर्थियों द्वारा मतदाता संकल्प पत्र भरकर मतदान शपथ ली गई।
महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टॉफ द्वारा 'भारत के नागरिक होने के नाते देश की लोकतान्त्रिक परंपराओं एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचनों की गरिमा को बनाये रखने और विधानसभा निर्वाचन -2023 में भय मुक्त होकर धर्म, वर्ण, जाति, समुदाय, भाषा या प्रलोभन के सोच विचार से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प लिया गया।
शासकीय महाविद्यालय झारड़ा में मतदाता जागरूकता प्रश्न  मंच का आयोजन किया गया।

इसी तरह से जिले की घट्टिया, तराना, महिदपुर, बड़नगर जनपद पंचायतों द्वारा भी घर घर जाकर मतदाता संकल्प पत्र भरवाए गए। तथा समस्त नागरिकों से दिनांक 17/11/23 को  मतदान किये जाने की अपील की गई

न्यूज़ सोर्स : News bulletin media दम है तो रोक लो